नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सीमा चौकियों पर हुआ विशेष आयोजन
सीतामढ़ी,
“नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के अवसर पर 20वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (SSB), सीतामढ़ी द्वारा नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल (APF) के साथ समन्वय स्थापित कर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित विभिन्न बॉर्डर चेक पोस्टों पर संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह कार्यक्रम कमांडेंट गिरीश चंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में संपन्न हुए। जिन चेक पोस्टों पर आयोजन किया गया, वे निम्नलिखित हैं:
1. बैरगनिया – गौर
2. कुंडवा चैनपुर – महोलिया
3. मुराडीह – फानेरा
4. बहेरा – मधुबनी
5. माधोपुर – बारा
स्थानीय जनता को किया गया जागरूक
इस अवसर पर SSB और APF के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र के नागरिकों को नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। वक्ताओं ने युवाओं को विशेष रूप से नशे की लत से दूर रहने, और अवैध तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल न होने की अपील की।
सीमावर्ती युवाओं को दी प्रेरणा
संयुक्त वक्तव्यों में यह भी कहा गया कि नशे का उन्मूलन केवल सरकारी प्रयासों से नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही संभव है। अतः सभी नागरिकों से नशे के खिलाफ मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया गया।
सीमा सुरक्षा एजेंसियों ने दोहराई प्रतिबद्धता
कार्यक्रम के समापन पर SSB और APF दोनों ने इस विषय पर निरंतर समन्वय और संयुक्त प्रयास करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। इस अभियान ने न केवल स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाने में सफलता पाई, बल्कि भारत और नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग और सौहार्द को भी सुदृढ़ किया।