अल्मोड़ा,
राष्ट्रीय नीति संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी ने लंबे समय से लंबित खूंट-धामस-सेनार-रौन डाल-चाण क्षेत्र की सड़क और पुल निर्माण तथा पीएम श्री GIC खूंट विद्यालय में पेयजल व्यवस्था को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। संगठन ने घोषणा की है कि 15 अप्रैल 2025 से गांधी पार्क, अल्मोड़ा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और धरना शुरू किया जाएगा, जो तब तक जारी रहेगा जब तक क्षेत्र की मांगें पूरी नहीं हो जातीं।
मुख्य मांगे:
1. कोसी नदी पर पुल निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।
2. खुदाई हो चुकी सड़क पर डामरीकरण का कार्य तुरंत कराया जाए।
3. PM श्री GIC खूंट विद्यालय में बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
एडवोकेट विनोद तिवारी ने बताया कि इन मांगों को लेकर पूर्व में कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे गए, मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई गई और 1 अप्रैल को गांधी पार्क में सांकेतिक धरना देकर प्रशासन को चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके सरकार और प्रशासन ने 25,000 से अधिक की आबादी वाले क्षेत्र की समस्याओं को नजरअंदाज किया है।
प्रशासन को चेतावनी लेटर सौंपा
उन्होंने बताया कि हाल ही में जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर चेतावनी पत्र सौंपा गया है। यदि सरकार अब भी नहीं जागती तो आने वाले समय में लोक निर्माण विभाग व शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा।
एडवोकेट तिवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन जनता के समर्थन से 2027 के चुनावों में सरकार के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की कर्मभूमि का यह अपमान किसी कीमत पर स्वीकार नहीं है।
समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से समर्थन की अपील
उन्होंने सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से इस आंदोलन से जुड़ने और 15 अप्रैल को गांधी पार्क में भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है, ताकि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
राष्ट्रीय नीति संगठन ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान, 15 अप्रैल से गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल

Leave a comment
Leave a comment