श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में दिनांक14.10.2024 को आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोपाल चम्याल एण्ड छोलिया टीम अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखंड की लोककला की प्रस्तुति दी गयी तदुपरान्त महिलाओं द्वारा मंचित गोपेश्वर रास लीला , रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ रामलीला महोत्सव 2024 का विधिवत समापन हुआ । रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र पाण्डे प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी ,जया पाण्डे लेखिका, ब्लागर एवं समाजसेवी, विजय सिंह राणा ख्याति प्राप्त रेसलर तथा अमर उजाला ब्यूरो चीफ श्री राजेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । मुख्य अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज महिलायें किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और वे कुशल ग्रहणी के रूप में घरों को सभालने के साथ -साथ मंच के माध्यम से समिति की इस अनोखी पहल को सार्थक करने हेतु अपना श्रेष्ठ योगदान निरन्तर प्रदान कर रही हैं । इसके लिये उन्होंने रामलीला समिति के संरक्षक बिट्टू कर्नाटक तथा पूरी समिति को बधाई प्रेषित करते हुये उनके इस प्रयास की सराहना की ।
महिलाओं द्वारा आयोजित गोपेश्वर रास लीला ,छोलिया टीम द्वारा प्रस्तुत उत्तराखंड की लोक कला पर आधारित कार्यक्रम तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आज के मुख्य आकर्षण रहे जिसने दर्शकों को देर रात्रि तक रामलीला मैदान में बांधे रखा और कलाकारों ने खूब वाही वाही लूटी और अपने अभिनय कौशल से सभी का मन मोह लिया ।
समापन अवसर पर समिति द्वारा सभी कलाकारों/कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार का वितरण किया गया । समिति के संरक्षक बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि समिति निरन्तर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं /महिलाओं को जोडने के लिये निरन्तर प्रयासरत रहेगी । समिति के अध्यक्ष देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक ने रामलीला महोत्सव 2024 के भव्य मंचन एवं सफलता के लिये समस्त पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं तथा विशेषकर संरक्षक/संयोजक पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक को धन्यवाद प्रेषित करते हुये विधिवत् समापन की घोषणा की ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेन्द्र तिवारी वरिष्ठ रंगकर्मी,दीपक पोखरिया,कमलेश पाण्डे, गौरव कांडपाल, भूपेंद्र सिंह बिष्ट,त्रिभुवन अधिकारी, मनोज बिष्ट, हंसा दत्त कर्नाटक, लीलाधर कांडपाल, पूरन चन्द तिवारी, एस.एस.कपकोटी,
डा.करन कर्नाटक, अखिलेश थापा,जगदीश चन्द्र तिवारी , दयाकृष्ण जोशी, कमलेश कर्नाटक,रजनीश कर्नाटक,बृजेश पाण्डे,प्रयाग दत्त जोशी, महेश चंद्र कर्नाटक,बद्री प्रसाद कर्नाटक, कपिल मल्होत्रा, एम.सी.काण्डपाल, कौशल पाण्डे, अभिषेक नेगी,कमल पालीवाल, प्रकाश मेहता, गोकुलानंद जोशी, गिरजा भूषण काण्डपाल, नरेश जोशी , देवेन्द्र जनौटी , राहुल जोशी,एन.सी.जोशी, ललित सिंह प्रमोद नैनवाल, तनोज कर्नाटक आदि सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भावना मल्होत्रा एवं गीतांजलि पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।