वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने किया गांव-गांव भ्रमण, जनता से की समर्थन की अपील
लमगड़ा/ढौरा (संवाददाता)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को लेकर भाजपा का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। विकासखंड लमगड़ा के जिला पंचायत क्षेत्र ढौरा से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूजा आर्या के समर्थन में शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढौरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया।
जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत खेरदा, बजवाड़, छीड़ा, बेनी टम्टा, उलसेटी, भैसोड़ा, रतखान, अनरियाकोट, चौमू व कलसीमा गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से पूजा आर्या के पक्ष में मतदान की अपील की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए भाजपा नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अनेक ऐतिहासिक योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है, और सरकार की योजनाएं आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और मतदाताओं में उत्साह का वातावरण है।
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि ने गांव-गांव तक सकारात्मक प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं और इसी विश्वास के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के प्रति जबरदस्त समर्थन दिखाई दे रहा है।
भ्रमण कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनाथ सिंह चौहान, बिट्टू कर्नाटक, कुंदन लटवाल, भाजपा प्रत्याशी पूजा आर्या, राजेंद्र सिंह, मदन सिंह, आनंद सिंह, कैलाश सिंह, कुंदन सिंह, रवि आर्या, गिरीश खोलिया, नरेंद्र आर्या, प्रकाश आर्या सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा नेताओं ने विश्वास जताया कि जनता का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों के साथ है और पार्टी जिला पंचायत चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी।
भाजपा प्रत्याशी पूजा आर्या के समर्थन में ढौरा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान

Leave a comment
Leave a comment