अल्मोड़ा ।
जिले में 12 साल की नाबालिग बच्ची से हुए दुष्कर्म मामले में जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। आरोपी 73 वर्षीय ठेकेदार मोहम्मद उस्मान उर्फ मुल्ला को लेकर विरोध लगातार तेज हो रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों के साथ-साथ अब राजनीतिक नेतृत्व भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री दीपक पाण्डेय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आरोपी की संपत्ति की तत्काल जांच होनी चाहिए और यदि वह अवैध रूप से अर्जित की गई है, तो सरकार को उस पर JCB चलवाकर ध्वस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक दुष्कर्म का नहीं, बल्कि समाज की नैतिकता और कानून व्यवस्था को चुनौती देने का है।
दीपक पाण्डेय ने सरकार से मांग की है कि आरोपी की संपूर्ण संपत्ति जब्त की जाए और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिले। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ “Zero Tolerance Policy” अपनाई जानी चाहिए, ताकि समाज में एक सशक्त संदेश जाए।
वहीं स्थानीय लोग भी लगातार धरना-प्रदर्शन और कैंडल मार्च के माध्यम से सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है, लेकिन जनता अब जल्द और ठोस कार्रवाई चाहती है।