स्पोर्ट्स बाइक से स्मैक तस्करी कर रहा युवक को एसओजी व सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा (संवाददाता)।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के “नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 01 जुलाई 2025 को एसओजी व थाना सोमेश्वर की संयुक्त टीम ने एक युवक को स्मैक (हेरोइन) की तस्करी करते हुए कोसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
स्पोर्ट्स बाइक (KTM) से हो रही थी तस्करी
रानीखेत तिराहा, कोसी के पास UK01C-1424 KTM बाइक को रोककर चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बाइक चालक रविन्द्र बिष्ट पुत्र नारायण सिंह, निवासी ग्राम स्यूना ज्योली (अल्मोड़ा) के कब्जे से 10.78 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,23,400/- बताई जा रही है।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 19/2025, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया गया है।
बरामदगी विवरण में स्मैक (हेरोइन): 10.78 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹3,23,400/-, वाहन KTM बाइक (UK01C-1424) है।
अभियुक्त का विवरण नाम: रविन्द्र बिष्ट, उम्र: 29 वर्ष, पिता का नाम: नारायण सिंह, पता: ग्राम स्यूना ज्योली, राजस्व क्षेत्र अल्मोड़ा है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी अपर उपनिरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया (थाना सोमेश्वर), हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार (थाना सोमेश्वर), कांस्टेबल वेद प्रकाश (थाना सोमेश्वर), कांस्टेबल राजेश भट्ट (एसओजी अल्मोड़ा), कांस्टेबल राकेश भट्ट (एसओजी अल्मोड़ा), कांस्टेबल इरशाद उल्ला (एसओजी अल्मोड़ा) मौजूद रहे।
उच्चाधिकारियों का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक: हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा: गोपाल दत्त जोशी, एसओजी प्रभारी: निरीक्षक भुवन जोशी, थानाध्यक्ष सोमेश्वर: कश्मीर सिंह रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने दोहराया कि जनपद में नशे के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

Leave a comment
Leave a comment