अतिक्रमणकारियों को दी गई सख्त हिदायत
संवाददाता, अल्मोड़ा।
नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा मंगलवार को राजपुर भ्यारखोला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम की यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही शिकायतों के आधार पर की गई, जिसमें सार्वजनिक मार्गों और भूमि पर अवैध निर्माण की सूचना दी गई थी।
अभियान के दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में टीम ने अवैध निर्माण हटवाया। इस अभियान में जे.ई. मिनीका टाकुली, कर निरीक्षक धीरज काण्डपाल, पवन पाण्डे, हर्ष अग्रवाल, मनोज मिश्रा, बसंत बल्लभ पाण्डे, संजय, कैलाश, रविन्द्र, आकाश सहित निगम के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित व्यक्ति को कड़ी हिदायत दी गई कि भविष्य में निर्माण कार्य केवल अपनी निजी भूमि में ही करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।