मतगणना तक बिना अनुमति सभा, जुलूस, हथियार व लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध
अल्मोड़ा संवाददाता।
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की संशोधित अधिसूचना के क्रम में जिला अल्मोड़ा में दिनांक 30 जून 2025 से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो मतगणना तिथि 31 जुलाई 2025 तक लागू रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के अंतर्गत जनपद की सम्पूर्ण सीमा (नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर) में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस दौरान बिना अनुमति किसी प्रकार की सभा, बैठक, जुलूस, धरना या प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी से पूर्व स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा।
यह रहेंगे प्रमुख प्रतिबंध:
विद्यालयों, चिकित्सालयों और धार्मिक स्थलों के निकट ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर आदि) का प्रयोग वर्जित।
कोई भी व्यक्ति हथियार, आग्नेयास्त्र, धारदार वस्तु, लाठी-डंडा लेकर नहीं चलेगा।
उत्तेजक भाषण, नारेबाजी या अपमानजनक भाषा का सार्वजनिक प्रयोग नहीं किया जाएगा।
झूठी अफवाह या भ्रामक खबरों के प्रचार-प्रसार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनाव प्रचार में नहीं किया जाएगा।
राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए निर्देश:
केवल नीतियों और कार्यों की आलोचनात्मक समीक्षा की जा सकेगी; व्यक्तिगत टिप्पणी व वैमनस्य फैलाने वाली भाषा पर रोक।
विरोधी दलों की गोष्ठियों में व्यवधान उत्पन्न करना निषिद्ध।
मतदाताओं को डराना, लालच देना या धन/उपहार वितरण पूर्णतः प्रतिबंधित।
चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले वाहनों की पूर्व पंजीकरण जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को देना अनिवार्य।
प्रचार वाहन में क्षमता से अधिक लोग नहीं बैठेंगे, और कम से कम वाहनों का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है।
सड़कें नहीं खोदी जाएंगी, न ही मंच/द्वार बनाए जाएंगे।
सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति पोस्टर, बैनर, होर्डिंग नहीं लगाए जाएंगे।
पॉलीथीन और प्रतिबंधित सामग्री का प्रयोग पूर्णतः निषिद्ध रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का उल्लंघन धारा 223, भारतीय न्याय संहिता के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा। यह निर्देश 31 जुलाई 2025 तक लागू रहेंगे, जब तक इन्हें पूर्व में निरस्त न किया जाए।
जिला अल्मोड़ा में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, निषेधाज्ञा प्रभावी

Leave a comment
Leave a comment