भिकियासैंण सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने किया रेफर, क्षेत्र में चिंता का माहौल
अल्मोड़ा/भिकियासैंण। बुधवार को सल्ट क्षेत्र के विधायक महेश जीना की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिकियासैंण में भर्ती कराना पड़ा। सुबह उन्हें तेज बुखार, पेचिश, सांस लेने में तकलीफ और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके चलते परिजनों व सहयोगियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमजद खान ने बताया कि विधायक जीना का पल्स रेट और शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ था। हालत गंभीर होती देख डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत उच्च चिकित्सा सहायता हेतु रेफर करने का निर्णय लिया। इसी बीच रानीखेत से पहुंची विशेषज्ञ डॉ. मोनिका शिवाली ने भी जांच के बाद उन्हें एयरलिफ्ट करने की सलाह दी।
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामलीला मैदान के पास अस्थायी हैलीपैड तैयार कराया, जहां से देहरादून से आई एयर एंबुलेंस के माध्यम से विधायक को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान क्षेत्रीय प्रशासन सक्रिय रहा।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार रवि शाह, नायब तहसीलदार दिवान गिरी, चौकी इंचार्ज संजय जोशी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्था को संभाला।
विधायक की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही क्षेत्र में चिंता और तनाव का माहौल बन गया। उनके समर्थक और आम नागरिक लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। फिलहाल एम्स ऋषिकेश में उनका इलाज जारी है और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। क्षेत्रवासियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।