अल्मोड़ा – देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/टीआई व प्रभारी इण्टरसेप्टर को सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नाबालिग द्वारा वाहन चलाना पाये जाने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी/संरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
दिनांक- 20.09.2024 को *थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी* के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी द्वारा चौखुटिया बाजार में चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सं0 DL1SAE7838 को रोका गया जिसे नाबालिग चालक उम्र 17 वर्ष बिना हेलमेट चला रहा था। जिस पर नाबालिग चालक के भाई/वाहन स्वामी को बुलाकर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत ₹25000 का कोर्ट चालान किया गया। मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
अभिभावक को काउंसलिंग कर भविष्य में नाबालिग को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई ।
*सत्यापन-*
इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान के तहत बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया।
*बिना हेलमेट खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल दौड़ना नाबालिग को पड़ा बाहरी, अल्मोड़ा पुलिस ने अभिभावक के विरुद्ध की ₹25,000 की चालानी कार्यवाही, मोटरसाईकिल सीज, बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक का काटा 10,000 रुपये का चालान*
Leave a comment
Leave a comment