अल्मोड़ा, 2025 — जनपद अल्मोड़ा में आयोजित 5वीं जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप-2025 में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी, अल्मोड़ा के छात्र मयूर दोसाद और आदित्य दोसाद ने रिदमिक पेयर (Rhythmic Pair) श्रेणी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जनपद एवं अपनी एकेडमी का नाम गौरवान्वित किया है। दोनों होनहार छात्र भाई हैं और लगातार योगासन तथा कराटे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
यह दो दिवसीय प्रतियोगिता अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट योगासन एसोसिएशन द्वारा, उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका आयोजन होटल शिवालिक के मुख्य सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों, संस्थाओं व क्लबों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कोच यशपाल भट्ट के कुशल मार्गदर्शन में मयूर व आदित्य की जोड़ी ने न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी लयबद्ध प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को भी प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा के लिए चयनित किया गया है, जो उत्तराखंड स्तर पर आयोजित होगी।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी मनोज सनवाल, महासचिव कमल कुमार बिष्ट, नीलेश जोशी, दीदी प्रज्ञा जोशी, छात्रों की माता आशा दोसाद, अनंत बिष्ट, गिरीश अधिकारी, कमल जोशी, मनोज पांडे एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोच यशपाल भट्ट ने कहा कि यह सफलता दोनों भाइयों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी मयूर व आदित्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
इस सफलता से पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है, और यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।