अल्मोड़ा — हीरा डूंगरी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदारों की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी दहशत का माहौल है। हीरा डूंगरी वार्ड की पार्षद श्रीमती एकता वर्मा के निजी आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन गुलदारों को आवासीय भवनों के आस-पास घूमते हुए रिकॉर्ड किया गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों में भय और चिंता और अधिक बढ़ गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज पार्षद एकता वर्मा ने वन क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर गुलदारों की सक्रियता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभाग से अनुरोध किया कि क्षेत्र में तत्काल पिंजरा लगाया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में नियमित गश्त कराई जाएगी तथा शीघ्र ही पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद एकता वर्मा के साथ पूर्व सभासद सौरव वर्मा, सलमान खान, महेश बेस्ट, हेमेन्द्र मटियानी, सुनील पांडे सहित कई स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से वन विभाग से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।