अल्मोड़ा – सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय, संतोष बोरा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देशों के तहत, कमलेश मेहता, संयुक्त सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग को त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को शुद्ध और परिपूर्ण बनाने के लिए जनपद का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
बीते सोमवार को संयुक्त सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आलोक कुमार पाण्डेय से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की गई, जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में चर्चा की गई। इस दौरान, संयुक्त सचिव द्वारा पंचास्थानि चुनावालय का निरीक्षण भी किया गया।
संयुक्त सचिव ने पंचास्थानि चुनावालय के कार्मिकों से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के बारे में जानकारी ली और बताया कि 1160 ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली की चेक लिस्ट/मसौदा सूची तैयार हो चुकी है। उन्होंने पाण्डुलिपियों की रैंडम चेकिंग और मिलान की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद, पाण्डुलिपियों से मिलान और चेकिंग के बाद आवश्यक संशोधन के लिए निर्वाचक नामावली वेण्डर को सौंप दी गई है और शीघ्र ही मुद्रित कराई जाएगी।
इसके अलावा, पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र, मतदान किट और अन्य प्रपत्रों के मुद्रण और आपूर्ति की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।
संयुक्त सचिव ने विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम पंचायत चितई तिवारी का भी दौरा किया, जहां ग्रामवासियों ने मतदाता सूची में अपने नाम का मिलान करने के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद, पंचास्थानि चुनावालय में अवशेष मतपत्रों और मतपेटिकाओं का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र सिंह गुंज्याल सहित पंचास्थानि चुनावालय के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।