सोमवार के दिन कमल कुमार बिष्ट एवं अनंत बिष्ट के द्वारा जायका रेस्टोरेंट ( प्रतिष्ठान) खोला गया है ।जोकि (विशाल मेगा मार्ट, अल्मोड़ा) के सामने (एल. आर. शाह रोड अल्मोड़ा )में स्थित है । जायका रेस्टोरेंट( प्रतिष्ठान) का उद्घाटन पूजन ( पूजा अर्चना)एवं मंगल कामना के पश्चात्( 11:30 बजे) प्रातः अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी के द्वारा किया गया। उद्घाटन के मौके पर कमल कुमार बिष्ट एवं अन्नत बिष्ट ने बताया की (जायका रेस्टोरेंट ) में सभी प्रकार के खाना पेय पदार्थ ,चाय कॉफी आदि (व्यंजन) क्वालिटी का खाना नाश्ता. लंच. डिनर .के साथ-साथ किटी पार्टी ,बर्थडे पार्टी ,एवं अन्य कार्यक्रमों आदि के लिए भी सभी प्रकार के व्यंजन ,साउथ इंडियन एवं इंडियन भोजन के साथ-साथ हमारे (कुमाऊनी व्यंजनों) को भी ग्राहकों के लिए तैयार किए जाने की सुनिश्चित योजना बनाई गई है।
जिसमें उचित दामों पर अच्छी क्वालिटी और साफ सफाई के साथ-साथ उच्च स्तर की मेहमान नवाजी और एवं सर्विस दिए जाने की योजना बनाई गई है।( मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा ) की छात्रा-छात्र अवनि बिष्ट, अनु कुमारी ,माही विरोरिया,गीतिका तिवारी, ने मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि मनोज तिवारी को टीका चंदन लगाकर फूल वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुंदन कुमार बिष्ट ,मंडल उपाध्यक्ष, भारतीय जनतापार्टी,कपिल मल्होत्रा वरिष्ठ पत्रकार , गीता मेहरा समाजसेवी, राजू बिष्ट , हंस बिष्ट, गोविंद रावत, मनोज रावत ,सुंदर मटियानी,मंडल महामंत्री भारतीय जनतापार्टी,सुनील नेगी ,किसान मोर्चा मंत्री, हरीश चन्द्र जोशी, गोविंद सिंह ,भूपेश तिवारी ,आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर आमंत्रित मेहमानों ग्राहकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आकर लोगों ने जायका रेस्टोरेंट के ( प्रतिष्ठान ) के स्वामी कमल कुमार बिष्ट एवं अन्नत बिष्ट को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।