अल्मोड़ा।
वार्ड हीरा डूंगरी में इन दिनों दहशत का माहौल है। पाताल देवी स्थित वाल्मीकि बस्ती के समीप लगातार तीन-चार गुलदारों की आवाजाही देखे जाने की खबरों से क्षेत्रवासी भयभीत हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वार्ड हीरा डूंगरी की पार्षद एकता वर्मा ने वन क्षेत्राधिकारी, अल्मोड़ा को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में पार्षद वर्मा ने लिखा है कि बीते कुछ दिनों से गुलदारों की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, गुलदार कभी रात को तो कभी भोर में बस्ती के आसपास घूमते देखे गए हैं। इससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में भय का माहौल बन गया है। बस्ती आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, जहां गलियां तंग और आवागमन अधिक है। ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
पार्षद ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही, क्षेत्र में वन विभाग की टीम की नियमित गश्त कराई जाए, जिससे वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और कोई भी अप्रिय घटना होने से रोकी जा सके।
स्थानीय निवासी भी प्रशासन से शीघ्र कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि गुलदारों की मौजूदगी के कारण बच्चों का बाहर खेलना बंद हो गया है और लोग शाम होते ही घरों में बंद हो जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावक भी चिंतित हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी मिल चुकी है और टीम को सतर्क कर दिया गया है। शीघ्र ही क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी गुलदारों की आमद बढ़ी है, जिससे वन्यजीवों और मानव बस्तियों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों में भोजन और पानी की कमी के चलते गुलदार आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं।