छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग पर किया गया जागरूक
अल्मोड़ा ।
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा पर्यावरणीय चेतना को बढ़ाने के उद्देश्य से ‘पर्यावरण की पाठशाला’ कार्यक्रम का आयोजन पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इससे पूर्व यह जागरूकता कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज हवलबाग, राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, गुरु अकेडमी, इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल तथा बीरशिबा इंटर कॉलेज में भी आयोजित किया जा चुका है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की सचिव डॉ. वसुधा पंत ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण मनुष्य की लालचपूर्ण गतिविधियाँ हैं। उन्होंने कहा कि “यदि हमें इस संकट से निपटना है तो प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से विद्यार्थियों को, अपनी पर्यावरणीय चेतना को जागृत करना होगा और अपनी दैनिक आदतों की स्वयं समीक्षा करनी होगी।”
डॉ. पंत ने विद्यार्थियों से अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और उपभोग पर नियंत्रण रखने का आह्वान किया। उन्होंने चेताया कि जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक दुष्प्रभाव भारत जैसे देशों पर पड़ेगा और हमारे जलस्रोत सबसे पहले प्रभावित होंगे।
प्रो. जे.एस. रावत द्वारा कोसी नदी पर की गई रिसर्च का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे पहाड़ों की सदानीरा नदियां सूखने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बड़े मरूस्थलीकरण के संकेत हैं और हमें अभी से सजग होकर छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे।
कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर रुचि दिखाई और जागरूकता संबंधी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।