सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झोड़ा-चांचरी से गूंजेगा आयोजन स्थल
अल्मोड़ा, संवाददाता।
धारानौला स्थित घुश्मेश्वर महिला समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व को पारंपरिक उल्लास एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मनाने जा रही है। समिति की अध्यक्ष लता तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन आगामी 16 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला टीमों को हरेले के साथ आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना और उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपराओं को संजोए रखना है। आयोजन के दौरान झोड़ा, गाना, लोक नृत्य, तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में विशेष रूप से सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है, जो अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से हरेला पर्व की गरिमा को और अधिक बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अल्मोड़ा के गणमान्य अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी तथा राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जिससे इस आयोजन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव प्रीति बिष्ट, कोषाध्यक्ष राधा तिवारी, सदस्य राधा बिष्ट, दीपा बिष्ट, कमला पांडेय, हेमा तिवारी, सपना सांगा, तारा तिवारी, प्रभा बोरा, माधवी बिष्ट, रमा लोहनी, लीला जोशी, पूनम आर्या, कमला कार्की आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
समिति की ओर से यह भी कहा गया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल पर्व मनाना नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक चेतना का प्रचार-प्रसार भी है। हरेला पर्व उत्तराखंड की लोक परंपरा में प्रकृति प्रेम और हरियाली के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, और इसी भावना को केंद्र में रखकर समिति द्वारा यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।
समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक पर्व का आनंद लें और अपने पारंपरिक मूल्यों से जुड़ाव बनाए रखें।
घुश्मेश्वर महिला समिति धारानौला 16 जुलाई को धूमधाम से मनाएगी हरेला पर्व

Leave a comment
Leave a comment