सेवा संकल्प द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के द्वितीय दिवस का आयोजन टनकपुर में किया गया, जिसमें 1500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान निशुल्क दवाइयां, चश्मे, कान की मशीनें, छड़ियां और व्हीलचेयर भी वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने मां पूर्णागिरी के आंचल में सभी के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए किया।
इस शिविर में राज्य और अपोलो अस्पताल दिल्ली के वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार और स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य परामर्श, नेत्र परीक्षण, चश्मों का वितरण, मधुमेह, रक्तचाप और खून संबंधी जांच, ईसीजी टेस्टिंग सहित दवाइयों का वितरण किया गया। मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का भी उपचार किया गया और आयुष चिकित्सकों द्वारा नाड़ी परीक्षण और आयुर्वेदिक औषधियां दी गई। यह सभी सेवाएं पूरी तरह से निशुल्क थीं।
गीता धामी ने इस अवसर पर सभी चिकित्सकों और स्थानीय जनता का स्वागत करते हुए कहा कि सेवा केवल एक शब्द नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। धामी ने सभी से अपील की कि वे न केवल अपनी सुख-समृद्धि के लिए कार्य करें, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए भी योगदान करें।
शिविर के दौरान, सभी चिकित्सकों और सेवा संकल्प फाउंडेशन की टीम का आभार व्यक्त करते हुए, धामी ने लोगों से इस शिविर के बारे में अपने परिवार और मित्रों को बताने का अनुरोध किया, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
शिविर के पश्चात, गीता धामी ने सड़क दुर्घटना में निधन हुए युवकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और टनकपुर में पत्रकार जगदीश तिवारी के घर जाकर उनके परिवार से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जाकर छात्राओं से मुलाकात की, उनके साथ भोजन किया और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी।
इस शिविर में डॉ. एम.के. पंत, डॉ. जयकुमार सुमन, डॉ. पूजा, डॉ. दीपक वत्स, डॉ. संस्कृति वत्स, डॉ. ललित पोखरिया, डॉ. ईश ढल्ला, डॉ. विनोद विश्वकर्मा, डॉ. गोपाल, डॉ. आर.डी. भट्ट, और डॉ. देवेश चौहान सहित कई अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के शुभारंभ के दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष विपिन कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
23 फरवरी को लोहियाहेड ग्राउंड मिनी स्टेडियम, खटीमा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।