अल्मोड़ा – (संवाददाता) सप्ताहभर चलने वाले वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत सिमतोला ईको पार्क, अल्मोड़ा में वन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं हरित आच्छादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाँज, उतीस, अंगु सहित विभिन्न औषधीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता रही। वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा मोहन राम आर्या की अगुवाई में कार्यक्रम का संचालन किया गया। उनके साथ अनुभाग अधिकारी अल्मोड़ा भास्कर नाथ महंत, अनुभाग अधिकारी स्टेशन अमित सिंह भैसोड़ा, वन बीट अधिकारी विमला देवी, राहुल मराल, विवेक तिवारी, ममता बिष्ट भी पौधरोपण में शामिल रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों में झीझाड़ वार्ड पार्षद अमित शाह (मोनू), नंदा देवी वार्ड पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट, लक्ष्मेश्वर वार्ड पार्षद अभिषेक जोशी, त्रिपुरासुंदरी वार्ड पार्षद श्याम पांडे, तथा पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसके अतिरिक्त महिला हार्ट संस्था, अल्मोड़ा से राजु कांडपाल और गीता पांडे भी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने पौधरोपण के महत्व पर बल देते हुए अधिकाधिक वृक्ष लगाने एवं उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और पौधरोपण के माध्यम से ही जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। वन महोत्सव जैसे आयोजनों से जनमानस में जागरूकता बढ़ती है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।
सिमतोला ईको पार्क में आयोजित यह वन महोत्सव जनसहभागिता और प्रकृति प्रेम का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया।
सिमतोला ईको पार्क में वन महोत्सव का आयोजन, लगाए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे

Leave a comment
Leave a comment