Excellent Performance by Sharda Public School Students in CBSE Board Exams
Almora -Students of Sharda Public School have once again brought pride to their institution with outstanding results in the CBSE Board Examinations for Classes 10 and 12. Continuing its tradition of academic excellence, the school achieved a 100% pass result this year as well.

In Class 12, Kritika Pandey topped the school by scoring an impressive 97.6%. She was followed by Devangana Tripathi, who secured second position with 97%, while Srishti Sah and Lata Tiwari jointly held the third position with 96.8% each. A total of 12 students scored above 90%, reflecting the high academic standards and quality of education imparted at the school.
Similarly, in Class 10, Vernika Dalakoti secured the top position with 97.2%. She was followed by Ekagra Chilwal with 95.8% and Mayank Chandola, who secured third place with 94.4%. A total of 17 students from Class 10 scored above 90%, showcasing the dedication of students and teachers alike.
Principal Vinita Shekhar, along with the management committee, teaching staff, and parents, extended their heartfelt congratulations to all the students for their stellar performance. They also wished the students continued success in their future endeavors.
The exceptional results once again reaffirm Sharda Public School’s commitment to holistic education and academic excellence.
शारदा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा – शारदा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं के घोषित परिणामों में विद्यालय ने एक बार फिर शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है, जो विद्यालय की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है।

कक्षा 12वीं में कृतिका पांडेय ने 97.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर देवांगना त्रिपाठी रहीं, जिन्होंने 97% अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से श्रृष्टि साह और लता तिवारी रहीं, दोनों ने 96.8% अंक प्राप्त किए। कुल 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, जो कि विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली का परिचायक है।
वहीं, कक्षा 10वीं में वर्निका डालाकोटी ने 97.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान एकाग्र चिलवाल ने 95.8% अंकों के साथ प्राप्त किया, जबकि मयंक चंदोला ने 94.4% अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। इस वर्ष 10वीं के 17 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की सफलता को और ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य विनता शेखर, प्रबंधन समिति, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। शारदा पब्लिक स्कूल का यह परिणाम एक बार फिर से यह सिद्ध करता है कि विद्यालय न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।