खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने वर्चुअल जुड़े उत्तराखंड प्रेस क्लब के अध्यक्ष, खेल को बताया सकारात्मक पहल
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के ऐतिहासिक हेमवती नंदन बहुगुणा खेल मैदान में रविवार को पत्रकार इलेवन और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम डीएम इलेवन के बीच एक रोमांचक सद्भावना क्रिकेट मुकाबला खेला गया। इस मैत्रीपूर्ण मैच में न सिर्फ खिलाड़ियों ने खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि प्रशासन और मीडिया के बीच सहयोग व सौहार्द की मिसाल भी पेश की।
मैच का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ। पत्रकार इलेवन की कप्तानी मुकेश सक्टा ने की, जबकि संतोष बिष्ट उपकप्तान रहे। टीम में चंद्रशेखर द्विवेदी, रोहित भट्ट, मोहित अधिकारी, कमलेश कनवाल, रोहित कार्की, कपिल मल्होत्रा, शुभम, किशन जोशी और अमित उप्रेती जैसे खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं, डीएम इलेवन का नेतृत्व जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने किया, जिनके साथ एसएसपी देवेंद्र पींचा, सागर बिष्ट, विनीत पाल, सागर बिष्ट, योगेश, दिवेश, पृथ्वी, सत्यपाल और अन्य अधिकारी शामिल रहे।
मैच के दौरान पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 125 रन बनाए। कप्तान मुकेश सक्टा ने शानदार नाबाद 50 रन की पारी खेली। डीएम इलेवन की ओर से सागर बिष्ट ने कसी गेंदबाज़ी करते हुए दो अहम विकेट लिए।
बारिश के चलते मुकाबला बाधित हुआ और डकवर्थ-लुईस विधि के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया गया। डीएम इलेवन की शुरुआत धीमी रही, लेकिन सागर बिष्ट और जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जिम्मेदारी से पारी को संभाला। सागर बिष्ट ने 51 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी दो विकेट लेकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जबकि पांडेय ने 19 रन जोड़े।
मैच के बाद सागर बिष्ट और मुकेश सक्टा को संयुक्त रूप से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। मैच में रोमांच, प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के अध्यक्ष एडवोकेट गिरीश पंत ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन शारीरिक और मानसिक ताजगी देने के साथ-साथ पत्रकारिता और प्रशासन के बीच सहयोग को भी सशक्त करते हैं। उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता जताई।
खास बात यह रही कि भोजन और जलपान की व्यवस्था स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा की गई। जिलाधिकारी की पहल पर यह कदम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय साबित हुआ। स्थानीय पहाड़ी व्यंजनों की अतिथियों ने खूब तारीफ की।
मैच के समापन पर सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वरिष्ठ पत्रकारों ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। यह आयोजन न सिर्फ खेल का जश्न था, बल्कि समरसता, सहभागिता और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक भी बना।
उत्तराखंड प्रेस क्लब अध्यक्ष गिरीश पंत ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की खेल गतिविधियाँ प्रशासन के साथ मिलकर जारी रहेंगी।
यह मैच हार या जीत के लिए नहीं, बल्कि समाज में सौहार्द और एकता का संदेश देने के लिए खेला गया — और इसमें सभी विजेता रहे।