नदियों की स्वच्छता, संरक्षण व जल गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर
अल्मोड़ा, संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जिला गंगा सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की नदियों की स्वच्छता, संरक्षण एवं जल गुणवत्ता बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे गंगा की सहायक नदियों एवं जल स्रोतों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को नदी संरक्षण अभियान से जोड़ा जाए। बैठक में सीवरेज सिस्टम, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तथा नालों के ट्रीटमेंट पर भी विशेष बल दिया गया ताकि जल प्रदूषण को प्रभावी ढंग से रोका जा सके।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने गंगा संरक्षण से जुड़ी वर्तमान योजनाओं की स्थिति पर जानकारी दी एवं भविष्य की कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पौधारोपण लक्ष्यों की प्राप्ति समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चल रहे सड़क और अन्य निर्माण कार्यों को गति देने के लिए भूमि हस्तांतरण संबंधी सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीपीओ रंजीता, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों को जनपद में पर्यावरण संरक्षण और विकास कार्यों की दिशा में एक संतुलित पहल के रूप में देखा जा रहा है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

Leave a comment
Leave a comment