अल्मोड़ा – संपूर्ण जनपद में अपराधों की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, देवेंद्र पींचा द्वारा सभी थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को नियमित चेकिंग अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इसी दिशा में, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष धौलछीना, विजय नेगी के नेतृत्व में दिनांक 08 मार्च 2025 को धौलछीना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान धौलछीना से सेराघाट रोड के यात्री सेड में रेत की धार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति गोपाल सिंह को पकड़ा। उसकी पिठ्ठू बैग से 70 क्वाटर अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता गोपाल सिंह, उम्र 55 वर्ष, पुत्र दान सिंह, निवासी ग्राम तल्ली नाली, धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा।
धौलछीना पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह और कांस्टेबल धनी राम उपस्थित थे।