शिक्षकों की कमी, पुस्तकालय व सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
अल्मोड़ा। बीबीए विभाग की बदहाल स्थिति को लेकर एनएसयूआई का आक्रोश सामने आया है। विगत दिनों एनएसयूआई के छात्र प्रतिनिधि मंडल ने बीबीए के छात्रों के साथ परिसर निदेशक को ज्ञापन सौंपा और विभाग की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि बीबीए विभाग एक स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम है, इसके बावजूद यहां शिक्षकों की भारी कमी है। छात्रों ने खराब शिक्षण व्यवस्था, अपर्याप्त पुस्तकें, गंदगी और अव्यवस्थित कक्षाओं की स्थिति को लेकर नाराजगी जताई। छात्रों का कहना है कि वे अधिक शुल्क देने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष संजू सिंह, छात्र नेता शिवम पंत, उपसचिव गोलू सतवाल सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता और बीबीए छात्र इस दौरान मौजूद रहे। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि विभाग की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।