लालकुआं,
राष्ट्रीय सेवा संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है। जोशी ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह जब वे अपने निवास स्थान पर वाहन के पास पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनकी गाड़ी के फ्रंट शीशे के वाइपर के नीचे एक धमकी भरा पत्र दबा हुआ था।
पत्र में कथित संत रामपाल की शरण में आने की बात के साथ-साथ जान से मारने की धमकी और प्रशासन को भी ‘देख लेने’ की चेतावनी दी गई थी। इस घटना से आहत हिमांशु जोशी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।