50 वर्षीय गंभीर रोगी को ओ पॉजिटिव रक्त देकर बचाई जान
अल्मोड़ा,
नगर निगम अल्मोड़ा के पार्षद गुंजन सिंह चम्याल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक 50 वर्षीय जरूरतमंद व्यक्ति को ओ पॉजिटिव रक्तदान कर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, उक्त मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उसे तत्काल रक्त की आवश्यकता थी। मरीज का रक्त समूह ओ पॉजिटिव था, लेकिन समय पर रक्त की उपलब्धता न हो पाने के कारण परिजनों में चिंता का माहौल था।
इस दौरान जब यह सूचना पार्षद गुंजन सिंह चम्याल तक पहुंची, तो उन्होंने बिना समय गंवाए अस्पताल पहुंचकर स्वयं रक्तदान किया। उनके इस मानवीय कदम से मरीज को समय पर रक्त मिल सका, जिससे उसकी स्थिति में सुधार आया।
सामाजिक सेवा के प्रति सदैव तत्पर
गुंजन सिंह चम्याल इससे पूर्व भी कई बार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। क्षेत्र में उनकी पहचान एक सक्रिय, संवेदनशील और सेवा-भावी जनप्रतिनिधि के रूप में है। उन्होंने कहा कि “मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, और यदि हमारे रक्त से किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं।”
मरीज के परिजनों ने पार्षद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी समय पर मदद ने एक जीवन बचाया है। स्थानीय लोगों ने भी पार्षद के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।
पार्षद गुंजन सिंह चम्याल ने जरूरतमंद को रक्तदान कर दिखाई मानवता की मिसाल

Leave a comment
Leave a comment