हल्द्वानी: आरटीओ रोड हल्द्वानी की आंतरिक सड़कों के खराब हालात को लेकर कालोनीवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। बृंदावन कालोनी के निवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता किरन महरा के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की, जिसमें आंतरिक सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर जोरदार आवाज उठाई गई।
बैठक में उपस्थित कालोनीवासियों ने कहा कि लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे बरसात के मौसम में पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए चलना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर गड्ढों की भरमार है, जिससे रोजाना दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
कालोनीवासियों ने क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, पूर्व मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, और जिलाधिकारी नैनीताल को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद सड़क का पुनर्निर्माण नहीं हो सका है।
अब कालोनीवासियों ने निर्णय लिया है कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामूहिक ज्ञापन भेजेंगे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग थे:
किरन महरा, पं. हेमंत भट्ट ‘कैलाश’, डॉ. नवीन लौहनी, हिम्मत सिंह बोरा, नवीन चंद्र जोशी, तारादत्त कांडपाल, एच एस धामी, धर्म सिंह मैहरा, हरीश पांडे, तनुजा कांडपाल, हेमा जोशी, आचार्य निर्मल भट्ट, मोहन सिंह कनवाल, कैलाश पांडे, धन सिंह ऐरी, हीरा बोरा, मंजू भट्ट, संजय कार्की, मोहन सिंह अधिकारी, आनंद बल्लभ जोशी, और धीरज पाठक आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
नारे लगाए गए:
“सड़क नहीं तो वोट नहीं!”
“गड्ढों में बहे जीवन, अब नहीं सहा जाएगा”
कालोनीवासियों ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार और अधिकारियों को उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए, अन्यथा वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाते रहेंगे।