पार्षद अमित साह मोनू द्वारा नौलों के संरक्षण हेतु अभियान जारी
अल्मोड़ा।
लोकपर्व हरेला के पावन अवसर पर न्यू कलेक्ट्रेट पांडेखोला स्थित सिमलटाना शिव मंदिर के समीप पुराने नौले की सफाई वार्ड के पार्षदों द्वारा की गई। यह कार्य अल्मोड़ा नगर के पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।
गौरतलब है कि लगभग डेढ़ माह पूर्व पार्षद अमित साह मोनू ने नगर क्षेत्र के ऐतिहासिक नौलों के संरक्षण हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की थी। इस मुहिम के अंतर्गत वे प्रति सप्ताह एक नौला चिन्हित कर उसकी सफाई एवं संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। उनके इस निरंतर प्रयास को नगरवासियों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।
पार्षद अमित साह मोनू ने बताया कि नगर में नौलों का अस्तित्व तेजी से संकट में है और इन्हें बचाने के लिए नियमित सफाई एवं जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और संरक्षित जल स्रोतों की धरोहर सौंप सकें।
सफाई अभियान में पार्षद तुलसी देवी, पार्षद अभिषेक जोशी, पार्षद ज्योति साह, प्रदीप पांडे मिट्ठू, अनुज साह, दर्पण पांडे सहित अन्य स्थानीय नागरिकों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में सभी ने नौले के संरक्षण का संकल्प लिया।
लोकपर्व हरेला पर न्यू कलेक्ट्रेट वार्ड स्थित नौले की सफाई

Leave a comment
Leave a comment