लेडीज़ फर्स्ट | Satya Path News https://satyapathnews.com Satya Ke Saath Wed, 20 Mar 2024 00:56:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 सरकार की आली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा ने आयोजित किया सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर व जागरूकता शिविर https://satyapathnews.com/district-legal-services-authority-almora-organized-sewing-and-embroidery-training-camp-and-awareness-camp-in-the-honor-of-the-government/ https://satyapathnews.com/district-legal-services-authority-almora-organized-sewing-and-embroidery-training-camp-and-awareness-camp-in-the-honor-of-the-government/#respond Wed, 20 Mar 2024 00:55:24 +0000 https://satyapathnews.com/?p=152761 माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के आदेशानुसार एवं जन शिक्षण संस्थान धारानौला अल्मोड़ा के तत्वाधान में  19/03/2024 को ग्राम सरकार की आली में सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर […]

The post सरकार की आली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा ने आयोजित किया सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर व जागरूकता शिविर first appeared on Satya Path News.]]>
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के आदेशानुसार एवं जन शिक्षण संस्थान धारानौला अल्मोड़ा के तत्वाधान में  19/03/2024 को ग्राम सरकार की आली में सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व वहां उपस्थित महिलाओं को उनके विकास सामाजिक आर्थिक राजनीतिक व शैक्षणिक कार्यकलापों में उनकी भागीदारी के संबंध में जागरूक कर उन्हें संवैधानिक व विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया व नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार) योजना, 2015, मानव तस्करी, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों,कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (संक्षेप में POSH अधिनियम) के प्रावधानों, ज़मानत,  जमानतनामे, वारंट,अपराधों की सुनवाई आदि के प्रावधानों, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, नालसा( नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना) 2015, दिव्यांगजन कौशल विकास और दिव्यांगजन रोजगार सेतु एप ,जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, एडीआर, नालसा के वेब पोर्टल LSMS, LAIS एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई। शिविर में जन शिक्षण  संस्थान से हेमा काण्डपाल व पैरा लीगल वालिंटियर भावना तिवारी आदि भी उपस्थित रहें।

The post सरकार की आली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा ने आयोजित किया सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर व जागरूकता शिविर first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/district-legal-services-authority-almora-organized-sewing-and-embroidery-training-camp-and-awareness-camp-in-the-honor-of-the-government/feed/ 0
मां नंदा  सर्वदलीय महिला समिति 12 मार्च को करेगी खड़ी होली का आयोजन https://satyapathnews.com/ma-nanda-all-party-women-committee-will-organize-khadi-holi-on-march-12/ https://satyapathnews.com/ma-nanda-all-party-women-committee-will-organize-khadi-holi-on-march-12/#respond Sat, 02 Mar 2024 13:59:27 +0000 https://satyapathnews.com/?p=150664 दिनांक 2,3, 2024 को मां नंदा देवी के मंदिर में मां नंदा  सर्वदलीय महिला समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा जी और संचालन सचिव गीता मेहरा  जी के द्वारा किया गया। सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया की 12 मार्च 2024 को दिन में […]

The post मां नंदा  सर्वदलीय महिला समिति 12 मार्च को करेगी खड़ी होली का आयोजन first appeared on Satya Path News.]]>
दिनांक 2,3, 2024 को मां नंदा देवी के मंदिर में मां नंदा  सर्वदलीय महिला समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा जी और संचालन सचिव गीता मेहरा  जी के द्वारा किया गया। सभी की सहमति से यह निर्णय लिया गया की 12 मार्च 2024 को दिन में 1:00 बजे से मां नंदा देवी के प्रांगण में खड़ी होली का आयोजन महिलाओं के द्वारा किया जाएगा और उन्होंने अल्मोड़ा की जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस होलीकोत्सव के उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें वह कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दे बैठक में  उपस्थित संस्था की उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, राधा राजपूत ,निर्मला जोशी ,राजेश्वरी जम्याल आदि महिलाऐं थी।

The post मां नंदा  सर्वदलीय महिला समिति 12 मार्च को करेगी खड़ी होली का आयोजन first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/ma-nanda-all-party-women-committee-will-organize-khadi-holi-on-march-12/feed/ 0
महिला कल्याण संस्था करेगी 16 मार्च 17 मार्च को होलीकोत्सव का आयोजन https://satyapathnews.com/womens-welfare-organization-will-organize-holikotsav-on-march-16-and-march-17/ https://satyapathnews.com/womens-welfare-organization-will-organize-holikotsav-on-march-16-and-march-17/#respond Sat, 02 Mar 2024 13:54:23 +0000 https://satyapathnews.com/?p=150661 महिला कल्याण संस्था की बैठक महिला होलीकोत्सव को लेकर संस्था के कार्यालय नंदा देवी में हुई जिसमें तय किया गया कि इस बार महिला  होलीकोत्सव  16 मार्च 17 मार्च को नंदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित होगा । जिसमें अल्मोड़ा के सभी मोहल्ले की टीम  भाग ले सकेंगी  निर्णय लिया गया कि इस बार सांस्कृतिक […]

The post महिला कल्याण संस्था करेगी 16 मार्च 17 मार्च को होलीकोत्सव का आयोजन first appeared on Satya Path News.]]>
महिला कल्याण संस्था की बैठक महिला होलीकोत्सव को लेकर संस्था के कार्यालय नंदा देवी में हुई जिसमें तय किया गया कि इस बार महिला  होलीकोत्सव  16 मार्च 17 मार्च को नंदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित होगा । जिसमें अल्मोड़ा के सभी मोहल्ले की टीम  भाग ले सकेंगी  निर्णय लिया गया कि इस बार सांस्कृतिक जुलूस  का प्रदर्शन एक अलग रूप में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न जगहों की संस्कृति  को महिलाएं प्रदर्शित करेगी  जैसे की नेपाल की होली वृंदावन की होली मथुरा की होली लठमार होली रति और कामधेनु द्वारा बसंत उत्सव  की होली आदि आदि जुलूस में देखने को  मिलेंगी
होलीकोत्सव में कुमाऊं  से आई टीमों के साथ ही अल्मोड़ा की टीमें भी भाग लेंगी। बैठक की अध्यक्षता  अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा की गई संचालन संचालन  सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष  मीता उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। बैठक में आशा कर्नाटक, शांति शाह, आशा पंत, सुनैना मेहरा, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, ममता चौहान, अनीता रावत मंजू जोशी, चंद्रा अग्रवाल, मंजू रावत, दीपा जोशी, रेखा चौहान,  राधिका जोशी, दीपा सतीश जोशी,  विमला तिवारी, लता भट्ट, ममता खत्री, कंचन पांडे, इंदिरा घनगरिया, हीरा कनवाल,  गीता रावत, नीमा  देवी, जीवंती देवी, पारु उप्रेती,  गीता सर्वोदय नगर आदि उपस्थित थे।

The post महिला कल्याण संस्था करेगी 16 मार्च 17 मार्च को होलीकोत्सव का आयोजन first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/womens-welfare-organization-will-organize-holikotsav-on-march-16-and-march-17/feed/ 0
मुख्यमंत्री धामी और मंत्री रेखा आर्या ने मेधावी बालिकाओ को वितरित किये स्मार्टफोन, कहा हमारी बेटियां हैं हमारे अभिमान https://satyapathnews.com/chief-minister-dhami-and-minister-rekha-arya-distributed-smartphones-to-meritorious-girls-said-that-our-daughters-are-our-pride/ https://satyapathnews.com/chief-minister-dhami-and-minister-rekha-arya-distributed-smartphones-to-meritorious-girls-said-that-our-daughters-are-our-pride/#respond Wed, 24 Jan 2024 23:59:23 +0000 https://satyapathnews.com/?p=147568 *देहरादून*: मुख़्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के सुवसर पर “मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहन”कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने बालिकाओ के साथ संवाद किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर बालिकाओं के […]

The post मुख्यमंत्री धामी और मंत्री रेखा आर्या ने मेधावी बालिकाओ को वितरित किये स्मार्टफोन, कहा हमारी बेटियां हैं हमारे अभिमान first appeared on Satya Path News.]]>

*देहरादून*: मुख़्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के सुवसर पर “मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहन”कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने बालिकाओ के साथ संवाद किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर बालिकाओं के साथ बात की।बालिकाओ द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर खुशी व्यक्त की गई। इस दौरान बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022 व 2023 की 318 मेधावी बालिकाओं को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया गया।


मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी बालिकाएं हमारा गौरव और सम्मान हैं।आज सरकार बालिकाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही हैं जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है।उन्होंने कहा कि समाज मे बालक और बालिका के प्रति फैले भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है।कहा कि जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं।कहा कि मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत का आरक्षण और राज्य में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत का आरक्षण लागू किया गया है।

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और प्रदेश सरकार बालिकाओं के शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर को सुधारने की दिशा में लगातार काम कर रही है।साथ ही देश में लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली सभी असमानताओं के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना,बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है।कहा कि आज हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं बल्कि आज बेटियां अपने कौशल से हर एक क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहीं हैं।उन्होंने कहा कि हमे बेटों और बेटियों के प्रति भेदभाव को खत्म करने की आवश्यकता है और यह भेदभाव खत्म करने की नींव हमे अपने परिवार से डालनी होगी ताकि समाज मे बेटियों को भी वही सम्मान व हक मिले जिसकी यह हकदार हैं।समाज में मौजूद बालिकाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के भेदभावों को रोकने, बालिकाओं की देश में आवश्यकता के प्रति जागरुकता बढ़ाने और बालिकाओं के प्रति होने वाले शोषण को रोकने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम लाभदायक सिद्ध होते हैं।

कहा कि आज बालिकाएं किसी भी मामले में बालकों से कम नहीं हैं। उनके जीवन में कोई बाधाएं न आने दें। उन्हें खुले माहौल में हंसने, खिलखिलाने और कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचने का मौका दें। यह मौका समाज के साथ परिवार को देना होगा, तभी बेटियां सशक्त होंगी तो देश भी सशक्त होगा। कहा कि बालिका एक तिनका होती है, जो समुद्र में तैरता रहता है। तिनका समुद्र पर बोझ नहीं होता है, जैसे बेटियां परिवार पर नहीं होतीं। वह खुद को हर परिस्थितियों में ढाल लेती है। बेटियां संस्कृति की संवाहक, ईश्वर की अनुकंपा होती हैं।

इस अवसर पर सचिव हरिचंद सेमवाल ,निदेशक प्रशांत आर्य ,उनिदेशक विक्रम सिंह ,सीपीओ मोहित चौधरी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और समस्त मेधावी बालिकाएं उपस्थित रहीं।

The post मुख्यमंत्री धामी और मंत्री रेखा आर्या ने मेधावी बालिकाओ को वितरित किये स्मार्टफोन, कहा हमारी बेटियां हैं हमारे अभिमान first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/chief-minister-dhami-and-minister-rekha-arya-distributed-smartphones-to-meritorious-girls-said-that-our-daughters-are-our-pride/feed/ 0
लोहाघाट बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज में मिलेगी शिक्षा, सभी प्रकार के खेल,खेल किट्स, कॉलेज यूनिफार्म,पुस्तकालय सहित अन्य सुविधाएं- रेखा आर्या https://satyapathnews.com/lohaghat-girls-sports-college-will-provide-education-all-types-of-sports-sports-kits-college-uniform-library-and-other-facilities-rekha-arya/ https://satyapathnews.com/lohaghat-girls-sports-college-will-provide-education-all-types-of-sports-sports-kits-college-uniform-library-and-other-facilities-rekha-arya/#respond Thu, 11 Jan 2024 02:47:58 +0000 https://satyapathnews.com/?p=146283 *देहरादून*: प्रदेश में अब जल्द ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य के लोहाघाट(जनपद चंपावत)में बनने जा रहे पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है।पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने लोहाघाट में पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज […]

The post लोहाघाट बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज में मिलेगी शिक्षा, सभी प्रकार के खेल,खेल किट्स, कॉलेज यूनिफार्म,पुस्तकालय सहित अन्य सुविधाएं- रेखा आर्या first appeared on Satya Path News.]]>

*देहरादून*: प्रदेश में अब जल्द ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य के लोहाघाट(जनपद चंपावत)में बनने जा रहे पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है।पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने लोहाघाट में पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाये जाने की घोषणा की थी जिसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा था जो कि अब भूमि मिलने के साथ ही उसकी हस्तांतरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

उक्त जानकारी देते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह प्रदेश की समस्त बालिकाओ के लिए बेहद खुशी का विषय है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्पोर्ट्स कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे।उन्होंने कहा कि देहरादून में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर ही इस बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य किया जाएगा ।यह स्पोर्ट्स कॉलेज आवासीय भी होगा जहां हमारी बालिकाओं को पढ़ने ,खेलने के साथ ही आवास की सुविधा प्राप्त होगी।

साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कॉलेज में उच्चस्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी ताकि बालिकाओ को अपने खेल कौशल को निखारने में मदद मिल सके।कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कहा कि जिस तरह आज हमारी बालिकाएं अपने खेल से राज्य व देश का नाम रोशन कर रही हैं ऐसे में यह बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज भी उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।यहाँ पर छात्राओं को सन्तुलित भोजन, आवास, खेल किट्स, कॉलेज यूनीफार्म, पाठ्य-पुस्तकें एवं लेखन-सामग्री, पुस्तकालय तथा चिकित्सा सहायता आदि निःशुक प्राप्त होंगी।साथ ही यहां पर सभी प्रकार के खेल, शिक्षा और उच्चकोटि की सुविधाएं भी छात्राओं को मिलेगी।कहा कि इस बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण होने के पश्चात् यह प्रदेश की बालिकाओं को जल्द समर्पित कर दिया जाएगा।

The post लोहाघाट बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज में मिलेगी शिक्षा, सभी प्रकार के खेल,खेल किट्स, कॉलेज यूनिफार्म,पुस्तकालय सहित अन्य सुविधाएं- रेखा आर्या first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/lohaghat-girls-sports-college-will-provide-education-all-types-of-sports-sports-kits-college-uniform-library-and-other-facilities-rekha-arya/feed/ 0
महिला स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर महिला कल्याण संस्था एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ने आहुल की बैठक https://satyapathnews.com/womens-welfare-organization-and-red-cross-society-held-a-meeting-in-ahul-regarding-the-preparations-for-the-womens-health-camp/ https://satyapathnews.com/womens-welfare-organization-and-red-cross-society-held-a-meeting-in-ahul-regarding-the-preparations-for-the-womens-health-camp/#respond Sat, 23 Dec 2023 03:29:42 +0000 https://satyapathnews.com/?p=144336 अल्मोड़ा – महिला कल्याण संस्था एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की संयुक्त बैठक संस्था के कार्यालय में 24 तारीख को होने वाले महिला स्वास्थ्य शिविर व सबसे स्वस्थ महिला कौन प्रतियोगिता को लेकर हुई जिसमें सभी महिलाओं को स्वास्थ्य शिविर को लेकर जिम्मेवारी दी गई बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष […]

The post महिला स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर महिला कल्याण संस्था एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ने आहुल की बैठक first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – महिला कल्याण संस्था एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की संयुक्त बैठक संस्था के कार्यालय में 24 तारीख को होने वाले महिला स्वास्थ्य शिविर व सबसे स्वस्थ महिला कौन प्रतियोगिता को लेकर हुई जिसमें सभी महिलाओं को स्वास्थ्य शिविर को लेकर जिम्मेवारी दी गई बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ जे सी दुर्गापाल ने WHO के मानकों के बारे में बताया महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गा पाल द्वारा कहा गया कि यह शिविर उन महिलाओं के लिए बहुत लाभप्रद है जिनके पास अपने लिए समय नहीं होता व समय अभाव के कारण चेकअप के लिए नहीं जा सकती हैं उन्हें एक ही जगह पर अपने स्वास्थ्य को समझने के लिए निशुल्क कैंप मिल रहा है रविवार होने की वजह से महिलाएं स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लाभ ले सकती हैं उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय द्वारा कहा गया कि महिलाओं के लिए जो हमने यह शिविर किया है इसका अधिक से अधिक महिलाएं लाभ लें रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सन वाल द्वारा सभी व्यवस्थाओं को लेकर बात की गई निर्णय लिया गया कि जो महिलाएं 11:00 बजे से 12:00 बजे के बीच अपना नाम लिखवा लेंगे केवल वहीं महिलाएं प्रतियोगिता में भाग लेंगे अन्य महिलाएं 12 से 3:00 बजे तक कभी भी अपने को विभिन्न डॉक्टर को दिखा सकती है इस स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन गाइनेकोलॉजिस्ट डेंटिस्ट वह हार्ट के डॉक्टर उपस्थित रहेंगे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महिलाओं का शुगर,बीपी, हीमोग्लोबिन,हाइट व वेट लिया जाएगा जिस महिला का W H O नॉर्म्स के अनुसार सही पाया जाएगा उन महिलाओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार मिलेगा महिलाओं का परीक्षण दो वर्गों में किया जाएगा 25 से 50 साल की उम्र व 50 से ऊपर की महिलाएं। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को कुछ टॉनिक व दवाएं भी निशुल्क दी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर जे सी दुर्गापाल व संचालन पुष्पा सती द्वारा किया गया बैठक मे चंद्रा अग्रवाल, ममता चौहान, मंजू जोशी, मंजू रावत, सुनैना मेहरा, अनीता रावत, सरला बिष्ट, राधिका जोशी, रमा जोशी, आशा कर्नाटक, शांति शाह, गीता शाह, दीपा जोशी, रीता जोशी, अनुराधा अग्रवाल, आशा पंत, अंजू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, दीपा सतीश जोशी, रेखा चौहान आदि उपस्थित रहे।

The post महिला स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर महिला कल्याण संस्था एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ने आहुल की बैठक first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/womens-welfare-organization-and-red-cross-society-held-a-meeting-in-ahul-regarding-the-preparations-for-the-womens-health-camp/feed/ 0
महिला कल्याण समिति और रेड क्रॉस सोसाइटी 24 दिसंबर को लगाए महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर https://satyapathnews.com/women-welfare-committee-and-red-cross-society-organize-free-medical-camp-for-women-on-24-december/ https://satyapathnews.com/women-welfare-committee-and-red-cross-society-organize-free-medical-camp-for-women-on-24-december/#respond Wed, 13 Dec 2023 01:43:38 +0000 https://satyapathnews.com/?p=143249 अल्मोड़ा – महिला कल्याण संस्था द्वारा एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि महिला कल्याण संस्था एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 24 दिसंबर को रविवार के दिन 11बजे से 3 बजे तक नंदा देवी मंदिर परिसर में महिलाओं के लिए एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केवल महिलाएं प्रतिभा […]

The post महिला कल्याण समिति और रेड क्रॉस सोसाइटी 24 दिसंबर को लगाए महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – महिला कल्याण संस्था द्वारा एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि महिला कल्याण संस्था एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 24 दिसंबर को रविवार के दिन 11बजे से 3 बजे तक नंदा देवी मंदिर परिसर में महिलाओं के लिए एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केवल महिलाएं प्रतिभा करेंगी। महिला चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर एवं गायनेकोलॉजी से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया जाएगा व जो भी महिलाएं अपने को चिकित्सकों को दिखाना चाहेंगे उन्हें यह मौका भी निशुल्क मिलेगा। साथ ही कुछ दावाओं का वितरण भी निशुल्क किया जाएगा।
इसके साथ ही महिला कल्याण संस्था द्वारा एक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। जिसमें (अल्मोड़ा की सबसे स्वस्थ महिला कौन) का चुनाव किया जाएगा। महिला का बी पी व शुगर , हीमोग्लोबिन वेट , हाइट देखी जाएगी उसके अनुसार ही महिला का चयन किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाली महिलाओं को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया जाएगा।
सबसे स्वस्थ महिला प्रतियोगिता में उम्र 25 से 50 व 50 से ऊपर की महिलाओं दो ग्रुप में निर्णय लिया जाएगा।
महिला कल्याण संस्था के अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा कहा गया कि क्योंकि महिलाएं एक गृहस्ती की रीढ होती हैं इसलिए अपनी गृहस्ती को संभालने के लिए उन्हें स्वस्थ रहना जरूरी है। महिलाएं घर गृहस्ती में है या नौकरी में इतनी व्यस्त होती हैं कि उनके पास अपने लिए समय ही नहीं होता। इसलिए उनका एक रुटीन चेकअप करवा कर। उन्हें जागरूक किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मनोज सनवाल अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वह संचालन सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय, कोषाध्यक्ष सुनैना मेहरा, उपाध्यक्ष चंद्रा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, संरक्षक रीता जोशी, आशा पंत, आशा कर्नाटक, शांति शाह, दीपा सतीश जोशी, राधिका जोशी, गीता शाह, अनीता रावत, ममता चौहान, मंजू जोशी, रमा जोशी अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, रेखा चौहान, सरला बिष्ट, मंजू रावत, दीपा जोशी, आदिति अग्रवाल पांडे, रमा जोशी आदि उपस्थित रहे।

The post महिला कल्याण समिति और रेड क्रॉस सोसाइटी 24 दिसंबर को लगाए महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/women-welfare-committee-and-red-cross-society-organize-free-medical-camp-for-women-on-24-december/feed/ 0
लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ https://satyapathnews.com/inauguration-of-15-day-program-under-small-entrepreneurship-development-program/ https://satyapathnews.com/inauguration-of-15-day-program-under-small-entrepreneurship-development-program/#respond Sat, 18 Nov 2023 05:52:50 +0000 https://satyapathnews.com/?p=140647 द्वाराहाट – ग्राम सभा मासर,अल्मोडा के पंचायत भवन में लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यकारी संस्था सुधि फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के द्वारा संचालित कार्यक्रम प्राकृतिक खेती में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम का […]

The post लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ first appeared on Satya Path News.]]>
द्वाराहाट – ग्राम सभा मासर,अल्मोडा के पंचायत भवन में लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यकारी संस्था सुधि फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के द्वारा संचालित कार्यक्रम प्राकृतिक खेती में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सुधि फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर हंसा दत्त भट्ट के द्वारा नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक विनोद बिष्ट जी एवम जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गिरीश चंद्र पंत जी, जिला अल्मोडा द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ग्राम प्रधान हेमा देवी के अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया। तथा कार्यक्रम में उपस्थिति सभी महिलाओं का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में सुधि संस्था के प्रशिक्षक मनोज जोशी के द्वारा कार्यक्रम की अनुसूची के बारे मे बताया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्राकृतिक खेती के बारे में महिला ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। एवं उन्होंने महिलाओं की आजीविका में वृद्धि के लिए नए-नए उपाय बताएं। उन्होंने कहा कि घर पर ही महिलाएं बहुत कुछ कर सकती हैं। उन्होंने सरकार के माध्यम से महिलाओं की सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम दौरान ग्रामीण समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

The post लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/inauguration-of-15-day-program-under-small-entrepreneurship-development-program/feed/ 0
ध्येय संस्था उत्तराखंड द्वारा आयोजित कुमाऊनी रामलीला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में *शगुन त्यागी* अल्मोड़ा से **तीसरे* स्थान पर। https://satyapathnews.com/shagun-tyagi-from-almora-stood-third-among-the-best-artists-in-the-kumauni-ramlila-competition-organized-by-dhyeya-sanstha-uttarakhand/ https://satyapathnews.com/shagun-tyagi-from-almora-stood-third-among-the-best-artists-in-the-kumauni-ramlila-competition-organized-by-dhyeya-sanstha-uttarakhand/#respond Wed, 15 Nov 2023 09:12:20 +0000 https://satyapathnews.com/?p=140335 अल्मोड़ा – विगत कुछ दिनों में कुमाऊनी रामलीला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में संपूर्ण उत्तराखंड से लगभग 260 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न किरदारों में नॉमिनेशन किए गए, जिसमें अल्मोड़ा से भी कई कलाकारो द्वारा प्रतिभाग किया गया। हर्ष का विषय यह है कि सर्वश्रेष्ठ कलाकारों की सूची में अल्मोड़ा से *शगुन त्यागी* जिन्होंने […]

The post ध्येय संस्था उत्तराखंड द्वारा आयोजित कुमाऊनी रामलीला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में *शगुन त्यागी* अल्मोड़ा से **तीसरे* स्थान पर। first appeared on Satya Path News.]]>

अल्मोड़ा – विगत कुछ दिनों में कुमाऊनी रामलीला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में संपूर्ण उत्तराखंड से लगभग 260 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न किरदारों में नॉमिनेशन किए गए, जिसमें अल्मोड़ा से भी कई कलाकारो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हर्ष का विषय यह है कि सर्वश्रेष्ठ कलाकारों की सूची में अल्मोड़ा से *शगुन त्यागी* जिन्होंने बख (विश्वनाथ) की रामलीला में राम का किरदार निभाया था, उन्हें सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में उत्तराखंड में तृतीय स्थान में चयनित किया गया।
आयोजक कमेटी द्वारा शगुन को ट्रॉफी के साथ ₹5000 की धनराशि भी प्रदान की गई। उपरोक्त पुरस्कार मिलने पर समस्त रामलीला कलाकारों में उत्साह है। शगुन की इस उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला, सभासद राजेंद्र तिवारी, रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी, रंगकर्मी कपिल मल्होत्रा, विनीत बिष्ट, हरीश कनवाल, अखिलेश थापा, नवीन बिष्ट, डॉ संतोष बिष्ट, पूजा थापा, हर्षिता तिवारी, लता तिवारी, राधा बिष्ट, प्रीति बिष्ट, तारा तिवारी, पुष्पा पांडे, आशा बिग, सपना नयाल, मंजू वर्मा, गोपा नयाल, स्नेहलता जोशी, राधा तिवारी, मंजू रावत, प्रीति बिष्ट, चंद्रकला बिष्ट, पुष्पा नेगी, दीप्ति रावत, दिव्यांशा जोशी, प्रियंका भट्ट, पंकज भगत, जयदीप पांडे, चेतन पांडे, आदित्य गुरुरानी,
आदि द्वारा बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

The post ध्येय संस्था उत्तराखंड द्वारा आयोजित कुमाऊनी रामलीला प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में *शगुन त्यागी* अल्मोड़ा से **तीसरे* स्थान पर। first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/shagun-tyagi-from-almora-stood-third-among-the-best-artists-in-the-kumauni-ramlila-competition-organized-by-dhyeya-sanstha-uttarakhand/feed/ 0
महिला प्रेरणा एवं उत्थान समीति ने आयोजित किया दीपोत्सव कार्यक्रम। https://satyapathnews.com/women-inspiration-and-upliftment-committee-organized-the-deepotsav-program/ https://satyapathnews.com/women-inspiration-and-upliftment-committee-organized-the-deepotsav-program/#respond Wed, 08 Nov 2023 10:44:10 +0000 https://satyapathnews.com/?p=139526 अल्मोड़ा – महिला प्रेरणा एवं उत्थान समीति द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर संस्था में कार्य करने वाली कुशल महिला काश्तकारो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं हथकरघा विभाग भारत सरकार द्वारा महिला काश्तकारो के मार्ग निर्देशन हेतु एक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं संस्था द्वारा […]

The post महिला प्रेरणा एवं उत्थान समीति ने आयोजित किया दीपोत्सव कार्यक्रम। first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – महिला प्रेरणा एवं उत्थान समीति द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर संस्था में कार्य करने वाली कुशल महिला काश्तकारो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं हथकरघा विभाग भारत सरकार द्वारा महिला काश्तकारो के मार्ग निर्देशन हेतु एक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं संस्था द्वारा गोद लिये हुये टी. बी. मरीजों को राशन वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भास्कर साह द्वारा किया गया व संस्था के अध्यक्ष द्वारा रेखा आर्या ने दीपावली की शुभकामनाओं सहित धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में हथकरघा विभाग से आयी हुई महिला सहायक निदेशक नन्दी बिष्ट ने चौपाल कार्यक्रम का संचालन करते हुये दूरस्थ क्षेत्रों से आयी हुई महिलाओं का मार्ग निर्देशन किया।

अवगत कराना है कि दिनांक 8 11 2023 को महिला परिणाम उत्थान समिति अल्मोड़ा द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर हटाकर का विभाग से आए हुए महिला सहायक निदेशक नदी बिष्ट एवं संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलित करके किया इस अवसर पर संस्था में कार्य करने वाली कुशल महिला काश्तकारों को प्रशस्ति पत्र एवं हथकरघा विभाग भारत सरकार द्वारा महिला काश्तकारों के मार्गदर्शन हेतु एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त चौपाल में कार्यालय विकास आयुक्त द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में शिल्पियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई उक्त कार्यक्रम में अंबेडकर के विकास योजना वितरण कार्यक्रम पेंशन योजना टूलकिट समर्थ और डिजाइन डेवलपमेंट स्कीम राष्ट्रीय पुरस्कार योजना बीमा योजना मुद्रा लोन सेमिनार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । संस्था एवं संस्था द्वारा गोद लिए हुए टीवी रोगियों को निरंतर हमारे संस्थान पौष्टिक आहार किट और अपने संस्थान द्वारा रोजगार से जोड़ने का प्रयास भी कर रही है जनसहभगिता एवं जन आंदोलन के द्वारा हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे सरकार के द्वारा संक्रमित लोगों की टीवी जांच और दवा मुक्ति की है और हमारे संस्थान ने कोई जरूरतमंद पौष्टिक भोजन से वंचित न रहेंगे हमारे संस्थान ने थाने हैं उसे पूरी मदद की जाएगी।
मन में लगन और कुछ कर दिखाने का हौसला हो तो रास्ता कितना ही मुश्किल क्यों ना हो मंजिल मिल ही जाती है इसी बात को सिद्ध किया है मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी महिला प्रेरणा वह स्थान समिति की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्या ने जिन्होंने आज अपनी मेहनत और लगन से कार्य करते हुए अल्मोड़ा जिले और आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपनी संस्था से जोड़ते हैं उनकी आजीविका सुनिश्चित की है आज संस्था से लगभग 600 ग्रामीण महिलाएं सीधी जुड़ी है जो अपने हुनर से सिलाई कढ़ाई एप्पल पेंटिंग ब्यूटीशियन जैसे रोजगारों से जुड़ी है और इन महिलाओं द्वारा जो भी उत्पाद तैयार किए जाते हैं उनकी मार्केटिंग संस्था की अध्यक्षता स्वयं करती है इनके द्वारा बनाए गए उत्पादन सीधे दिल्ली मुंबई लखनऊ जैसे महानगरों में बिक्री हेतु भेजे जाते हैं इसी को देखते हुए संस्था के अध्यक्ष रेखा आर्या को शिक्षा स्वास्थ्य व्यवसाय और सेवा क्षेत्र में असाधारण कार्य और उत्कृष्ट योगदान और सेवाओं के लिए वूमेंस लीडर 2023 के लिए चुना गया जिसमें आपको वर्ष की गतिशील महिला उद्यमी के लिए दिल्ली में वूमेंस लीडर उद्यमी 2023 द्वारा सम्मानित किया गया । और इसी वर्ष प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के 1 वर्ष पूर्ण होने पर राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा राज भवन में निक्षे मित्र सम्मान 2023 से नवाजा गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्य के तहत जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा शहर सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया संस्था को क्लीन कोशी मेगा ड्राइब अल्मोड़ा कार्य के तहत भी स्वच्छ कोसी अभियान में प्रतिभा कर उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

The post महिला प्रेरणा एवं उत्थान समीति ने आयोजित किया दीपोत्सव कार्यक्रम। first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/women-inspiration-and-upliftment-committee-organized-the-deepotsav-program/feed/ 0