धर्म | Satya Path News https://satyapathnews.com Satya Ke Saath Wed, 27 Mar 2024 01:26:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.2.5 मां के जयकारों के बीच आयुक्त कुमाऊं रावत ने किया फीता काटकर मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, मेला 82 दिनों (26 मार्च से 15 जून) तक चलेगा https://satyapathnews.com/amidst-the-cheers-of-maa-commissioner-kumaon-rawat-inaugurated-the-maa-purnagiri-fair-by-cutting-the-ribbon-the-fair-will-run-for-82-days-26-march-to-15-june/ https://satyapathnews.com/amidst-the-cheers-of-maa-commissioner-kumaon-rawat-inaugurated-the-maa-purnagiri-fair-by-cutting-the-ribbon-the-fair-will-run-for-82-days-26-march-to-15-june/#respond Wed, 27 Mar 2024 01:24:35 +0000 https://satyapathnews.com/?p=153544 उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत तथा उनकी धर्मपत्नी द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश व जनपद में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा आयुक्त कुमाऊं  का स्वागत बुके देकर […]

The post मां के जयकारों के बीच आयुक्त कुमाऊं रावत ने किया फीता काटकर मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, मेला 82 दिनों (26 मार्च से 15 जून) तक चलेगा first appeared on Satya Path News.]]>



उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत तथा उनकी धर्मपत्नी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश व जनपद में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की।
इससे पूर्व जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा आयुक्त कुमाऊं  का स्वागत बुके देकर किया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने पूजा संपन्न कराई।
किशन तिवारी द्वारा सभी आगंतुको का स्वागत करते हुए मेले को शांति एवं सफलतापूर्वक सहयोग करते हुए मेले का संचालन कर रहे विभिन्न विभागों, संगठनों, संस्थाओं के सहयोग की अपील की।
* आयुक्त ने कहा कि देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाएं विकसित कराई गई है और आगे भी विकसित कराने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से आते हैं। उन्हें प्रत्येक सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।*

इसके अतिरिक्त आयुक्त कुमाऊं ने मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम का संचालन भुवन पांडे द्वारा किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

The post मां के जयकारों के बीच आयुक्त कुमाऊं रावत ने किया फीता काटकर मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, मेला 82 दिनों (26 मार्च से 15 जून) तक चलेगा first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/amidst-the-cheers-of-maa-commissioner-kumaon-rawat-inaugurated-the-maa-purnagiri-fair-by-cutting-the-ribbon-the-fair-will-run-for-82-days-26-march-to-15-june/feed/ 0
मां के जयकारों के बीच आयुक्त कुमाऊं रावत ने किया फीता काटकर मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, मेला 82 दिनों (26 मार्च से 15 जून) तक चलेगा https://satyapathnews.com/amidst-the-cheers-of-maa-commissioner-kumaon-rawat-inaugurated-the-maa-purnagiri-fair-by-cutting-the-ribbon-the-fair-will-run-for-82-days-26-march-to-15-june/ https://satyapathnews.com/amidst-the-cheers-of-maa-commissioner-kumaon-rawat-inaugurated-the-maa-purnagiri-fair-by-cutting-the-ribbon-the-fair-will-run-for-82-days-26-march-to-15-june/#respond Wed, 27 Mar 2024 01:24:35 +0000 https://satyapathnews.com/?p=153545 उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत तथा उनकी धर्मपत्नी द्वारा किया गया।इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश व जनपद में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा आयुक्त कुमाऊं  का स्वागत बुके देकर […]

The post मां के जयकारों के बीच आयुक्त कुमाऊं रावत ने किया फीता काटकर मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, मेला 82 दिनों (26 मार्च से 15 जून) तक चलेगा first appeared on Satya Path News.]]>



उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत तथा उनकी धर्मपत्नी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश व जनपद में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की।
इससे पूर्व जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा आयुक्त कुमाऊं  का स्वागत बुके देकर किया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने पूजा संपन्न कराई।
किशन तिवारी द्वारा सभी आगंतुको का स्वागत करते हुए मेले को शांति एवं सफलतापूर्वक सहयोग करते हुए मेले का संचालन कर रहे विभिन्न विभागों, संगठनों, संस्थाओं के सहयोग की अपील की।
* आयुक्त ने कहा कि देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से यहां बेहतर सुविधाएं विकसित कराई गई है और आगे भी विकसित कराने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से आते हैं। उन्हें प्रत्येक सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।*

इसके अतिरिक्त आयुक्त कुमाऊं ने मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम का संचालन भुवन पांडे द्वारा किया गया।

शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

The post मां के जयकारों के बीच आयुक्त कुमाऊं रावत ने किया फीता काटकर मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ, मेला 82 दिनों (26 मार्च से 15 जून) तक चलेगा first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/amidst-the-cheers-of-maa-commissioner-kumaon-rawat-inaugurated-the-maa-purnagiri-fair-by-cutting-the-ribbon-the-fair-will-run-for-82-days-26-march-to-15-june/feed/ 0
एक माह तक जागेश्वर महादेव घी से तैयार गुफा मे तपस्यामय रहेगे। https://satyapathnews.com/jageshwar-mahadev-will-remain-in-penance-in-a-cave-prepared-with-ghee-for-a-month/ https://satyapathnews.com/jageshwar-mahadev-will-remain-in-penance-in-a-cave-prepared-with-ghee-for-a-month/#respond Wed, 17 Jan 2024 02:50:04 +0000 https://satyapathnews.com/?p=146910 अल्मोड़ा – मकर संक्राति पर भगवान सूर्य देव धनु राशी से मकर राशी मे प्रवेश करते है इसी को मकर संक्राति के रुप मे मनाया जाता है विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर के ज्योर्तिलिंग को परंपरा के मुताबिक एक माह के लिए घी से ढक दिया गया है। मकर संक्रांति पर्व के मौके पर भोग पूजन के […]

The post एक माह तक जागेश्वर महादेव घी से तैयार गुफा मे तपस्यामय रहेगे। first appeared on Satya Path News.]]>


अल्मोड़ा – मकर संक्राति पर भगवान सूर्य देव धनु राशी से मकर राशी मे प्रवेश करते है इसी को मकर संक्राति के रुप मे मनाया जाता है

विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर के ज्योर्तिलिंग को परंपरा के मुताबिक एक माह के लिए घी से ढक दिया गया है। मकर संक्रांति पर्व के मौके पर भोग पूजन के दौरान ज्योर्तिलिंग को 201 किलो गाय के घी को पानी में उबालकर शुद्ध रूप देते हुए गुफा का रूप देकर ढक दिया गया है। एक माह बाद संक्रांति के दिन शिवलिंग को भक्तजनों के लिए खोल दिया जाएगा। फिलहाल श्रद्धालु गुफा मे तपस्यामय ज्योतिर्लिंग पर ही पूजन व जल अर्पित करेंगे। मान्यता है कि आज से एक माह तक भगवान शिव तपस्या में लीन रहेंगे।
मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ मकर संक्रांति के दिन एक माह के लिए गुफा में तपस्या में लीन हो जाते हैं। प्राचीन परंपरा के अनुसार प्रत्येक माघ मास की संक्रांति के अवसर पर गाय के 201 किलो घी को खौलते पानी में उबालकर शुद्ध किया जाता है। इसके बाद घी से ज्योर्तिलिंग को ढककर गुफा का रूप दिया जाता है। मंदिर के मुख्य पुजारी कैलाश भट्ट हेमंत ने बताया कि अब एक माह बाद फाल्गुन मास की संक्रांति पर शिवलिंग के दर्शन होंगे। उस दिन गुफा रूपी शिवलिंग को प्रसाद रूप में भक्तों को बांटा जाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जागेश्वर पहुंचने वाले श्रद्धालु घी से ढके गुफा रुपी शिवलिंग को जल चढ़ा सकते हैं, लेकिन ज्योर्तिलिंग के दर्शन नहीं कर सकते। सोमवार को हुई भोग पूजा के दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी कैलाश भट्ट हेमंत व मंदिर के 21 आचार्य पुरोहितो ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न की। अनुष्ठान कार्यक्रम में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, प्रबंधक ज्योत्सना पंत, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट,पुर्व प्रबंधक भगवान भट्ट, पंडित भगवान भट्ट, पंडित हरीश भट्ट, कैलाश भट्ट, पंडित अरविंद भट्ट , पंडित दयाकिशन भट्ट, रमेश भट्ट, विनोद भट्ट, आचार्य निर्मल भट्ट, कमल भट्ट, आचार्य बृजेश पाठक आदि मौजूद थेे।

The post एक माह तक जागेश्वर महादेव घी से तैयार गुफा मे तपस्यामय रहेगे। first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/jageshwar-mahadev-will-remain-in-penance-in-a-cave-prepared-with-ghee-for-a-month/feed/ 0
22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा में होगा सुन्दर काण्ड, सम्पूर्ण रामलीला का मंचन https://satyapathnews.com/on-the-auspicious-occasion-of-lord-shri-rams-life-consecration-in-ayodhya-on-22nd-january-a-beautiful-kand-will-be-organized-in-maa-nanda-complete-ramlila-will-be-staged/ https://satyapathnews.com/on-the-auspicious-occasion-of-lord-shri-rams-life-consecration-in-ayodhya-on-22nd-january-a-beautiful-kand-will-be-organized-in-maa-nanda-complete-ramlila-will-be-staged/#respond Tue, 16 Jan 2024 12:25:39 +0000 https://satyapathnews.com/?p=146846 अल्मोड़ा – मां नंदा देवी मंदिर समिति व नंदादेवी रामलीला कमेटी की संयुक्त बैठक 22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाई गई। जिसमे 11बजे से सुंदर काण्ड 2बजे से भंडारा 5बजे से सम्पूर्ण रामलीला को संक्षिप्त […]

The post 22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा में होगा सुन्दर काण्ड, सम्पूर्ण रामलीला का मंचन first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – मां नंदा देवी मंदिर समिति व नंदादेवी रामलीला कमेटी की संयुक्त बैठक 22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाई गई। जिसमे 11बजे से सुंदर काण्ड 2बजे से भंडारा 5बजे से सम्पूर्ण रामलीला को संक्षिप्त रूप में लगभग 3घंटे में मंचित किया जाएगा तथा महा आरती व पूरे मंदिर परिसर में दीपदान किया जाएगा। सभी श्रद्धालु जनों से निवेदन अधिक से अधिक लोग प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेने के लिए आए। अल्मोड़ा के सभी लोगो से अपील की गई है की अपने घरों में बिजली की माला व दीप जलाए। बैठक में किशन गुरुरानी, मनोज सनवाल, अनूप साह, ललित किशोर पंत, अर्जुन बिष्ट, हरीश बिष्ट, कमलेश बिष्ट, सुभाष अग्रवाल, रवि गोयल, गणेश, मनीष मिश्रा, दीपक वर्मा, पंकज वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

The post 22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा में होगा सुन्दर काण्ड, सम्पूर्ण रामलीला का मंचन first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/on-the-auspicious-occasion-of-lord-shri-rams-life-consecration-in-ayodhya-on-22nd-january-a-beautiful-kand-will-be-organized-in-maa-nanda-complete-ramlila-will-be-staged/feed/ 0
22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा में होगा सुन्दर काण्ड, सम्पूर्ण रामलीला का मंचन https://satyapathnews.com/on-the-auspicious-occasion-of-lord-shri-rams-life-consecration-in-ayodhya-on-22nd-january-a-beautiful-kand-will-be-organized-in-maa-nanda-complete-ramlila-will-be-staged-2/ https://satyapathnews.com/on-the-auspicious-occasion-of-lord-shri-rams-life-consecration-in-ayodhya-on-22nd-january-a-beautiful-kand-will-be-organized-in-maa-nanda-complete-ramlila-will-be-staged-2/#respond Tue, 16 Jan 2024 12:25:39 +0000 https://satyapathnews.com/?p=147029 अल्मोड़ा – मां नंदा देवी मंदिर समिति व नंदादेवी रामलीला कमेटी की संयुक्त बैठक 22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाई गई। जिसमे 11बजे से सुंदर काण्ड 2बजे से भंडारा 5बजे से सम्पूर्ण रामलीला को संक्षिप्त […]

The post 22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा में होगा सुन्दर काण्ड, सम्पूर्ण रामलीला का मंचन first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – मां नंदा देवी मंदिर समिति व नंदादेवी रामलीला कमेटी की संयुक्त बैठक 22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाई गई। जिसमे 11बजे से सुंदर काण्ड 2बजे से भंडारा 5बजे से सम्पूर्ण रामलीला को संक्षिप्त रूप में लगभग 3घंटे में मंचित किया जाएगा तथा महा आरती व पूरे मंदिर परिसर में दीपदान किया जाएगा। सभी श्रद्धालु जनों से निवेदन अधिक से अधिक लोग प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेने के लिए आए। अल्मोड़ा के सभी लोगो से अपील की गई है की अपने घरों में बिजली की माला व दीप जलाए। बैठक में किशन गुरुरानी, मनोज सनवाल, अनूप साह, ललित किशोर पंत, अर्जुन बिष्ट, हरीश बिष्ट, कमलेश बिष्ट, सुभाष अग्रवाल, रवि गोयल, गणेश, मनीष मिश्रा, दीपक वर्मा, पंकज वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

The post 22जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मां नंदा में होगा सुन्दर काण्ड, सम्पूर्ण रामलीला का मंचन first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/on-the-auspicious-occasion-of-lord-shri-rams-life-consecration-in-ayodhya-on-22nd-january-a-beautiful-kand-will-be-organized-in-maa-nanda-complete-ramlila-will-be-staged-2/feed/ 0
शेराघाट के सरयू तट पर लगा उत्तरायणी मेला, पूर्व विधायक शर्मा ने किया उद्घाटन https://satyapathnews.com/uttarayani-fair-held-on-saryu-bank-of-sheraghat-former-mla-sharma-inaugurated-it/ https://satyapathnews.com/uttarayani-fair-held-on-saryu-bank-of-sheraghat-former-mla-sharma-inaugurated-it/#respond Mon, 15 Jan 2024 09:23:16 +0000 https://satyapathnews.com/?p=146714 धौलछीना। शेराघाट में पवित्र सरयू नदी के तट पर लगने वाला मकर संक्रांति पर लगने वाला मेला धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान किया। सोमवार सुबह से ही भक्तों सरयू नदी में स्नान सूर्य को अर्घ्य देकर बीनाकेस्वर महादेव का आशीर्वाद लिया। यहां […]

The post शेराघाट के सरयू तट पर लगा उत्तरायणी मेला, पूर्व विधायक शर्मा ने किया उद्घाटन first appeared on Satya Path News.]]>


धौलछीना। शेराघाट में पवित्र सरयू नदी के तट पर लगने वाला मकर संक्रांति पर लगने वाला मेला धूमधाम से मनाया गया। सोमवार को मेले
में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान किया। सोमवार सुबह से ही भक्तों सरयू नदी में स्नान सूर्य को अर्घ्य देकर बीनाकेस्वर महादेव का आशीर्वाद लिया। यहां आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। पहली बार सरयू नदी के दोनों तटों पर मेले का आयोजन हुआ। इससे पहली मकर संक्रांति मेले का आयोजन पिथौरागढ़ जिले के बिनाकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होता रहा है। इस बार शेराघाट व्यापार मंडल तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से अल्मोड़ा जिले के सरयू तथा जैगन नदी के तट पर भी मेले का आयोजन हुआ। यहां मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने किया। मेला स्थल पर झूले चरखे आकर्षण का केंद्र रहे। जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया। मेले में सांस्कृतिक टीमों के कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मेले में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ बागेश्वर जिलों के तमाम लोग पहुंचे थे। मेले में लोहाघाट, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हल्द्वानी, बरेली, धारचूला, थल समेत कई क्षेत्रों से व्यापारी आए थे। मेले में लोगों ने खूब खरीदारी की। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के आदेश पर सुबह से ही शराब की दुकानें बंद रहीं। पुलिस प्रशासन सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे। मकर संक्रांति की पवित्र अवसर पर दर्जनों लोगों ने मुंडन तथा जनेऊ संस्कार कराया।

The post शेराघाट के सरयू तट पर लगा उत्तरायणी मेला, पूर्व विधायक शर्मा ने किया उद्घाटन first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/uttarayani-fair-held-on-saryu-bank-of-sheraghat-former-mla-sharma-inaugurated-it/feed/ 0
विमलकोट शक्तिपीठ मंदिर में नववर्ष पर लगेगा भक्तों का मेला। https://satyapathnews.com/a-fair-of-devotees-will-be-organized-in-vimalkot-shaktipeeth-temple-on-new-year/ https://satyapathnews.com/a-fair-of-devotees-will-be-organized-in-vimalkot-shaktipeeth-temple-on-new-year/#respond Sun, 31 Dec 2023 02:00:29 +0000 https://satyapathnews.com/?p=145200 धौलछीना। नव वर्ष के आगमन पर धौलछीना स्थित विमलकोट शक्तिपीठ भगवती मंदिर में हर वर्ष लगने वाले मेले की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों तथा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। मंदिर के पुजारी नवीन जोशी [ नित्यानंद,]ने बताया कि नव वर्ष के प्रथम […]

The post विमलकोट शक्तिपीठ मंदिर में नववर्ष पर लगेगा भक्तों का मेला। first appeared on Satya Path News.]]>

धौलछीना। नव वर्ष के आगमन पर धौलछीना स्थित विमलकोट शक्तिपीठ भगवती मंदिर में हर वर्ष लगने वाले मेले की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों तथा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। मंदिर के पुजारी नवीन जोशी [ नित्यानंद,]ने बताया कि नव वर्ष के प्रथम दिवस पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही हल्द्वानी से भजन कीर्तन मंडली के स्टार गायक्करों की टीमें पहुंच रही है। इस अवसर पर भक्ति गीतों के नामी गायकों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी । मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक दरवान सिंह रावत ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा मेले के आयोजन की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली है। मंदिर परिसर में लगभग 3 000 दर्शनार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। कमेटी की ओर से परिसर में भक्तों के बैठने वह भंडारे की की उचित व्यवस्था की गई है। इस वर्ष नव वर्ष पर सोमवार को पिछले वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इधर थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मेले मैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथी महिला पुलिस की बीते ना दी की जाएगी। मंदिर परिसर के चारों गुड अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए cctv कैमरा लगाए गए हैं। धौलछीना से आने वाले यात्रियों के लिए मंदिर के पहले गेट से दूसरे गेट तक फोर व्हीलर वाहनों के लिए 15 मिनट के गैपिंग पर दोनों ओर से वन वे किया गया है । मंदिर जाने के लिए धौलछीना रोड को ठीक करवा लिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए 8:00 बजे से देर रात्रि तक मंदिर दर्शन के लिए खोला जाएगा।

The post विमलकोट शक्तिपीठ मंदिर में नववर्ष पर लगेगा भक्तों का मेला। first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/a-fair-of-devotees-will-be-organized-in-vimalkot-shaktipeeth-temple-on-new-year/feed/ 0
वीर बाल दिवस पर भाजपा ने गुरुद्वारे में की अरदास https://satyapathnews.com/bjp-offered-prayers-in-gurudwara-on-veer-bal-diwas/ https://satyapathnews.com/bjp-offered-prayers-in-gurudwara-on-veer-bal-diwas/#respond Tue, 26 Dec 2023 14:49:00 +0000 https://satyapathnews.com/?p=144792 अल्मोड़ा – वीर बाल दिवस गुरुद्वारा में अरदास कर मनाई।भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा सिखों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे साहबजादो के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 दिसंबर 2022 में इसे पहली बार मनाया गया।गुरु जी के दोनों छोटे साहबजादों को […]

The post वीर बाल दिवस पर भाजपा ने गुरुद्वारे में की अरदास first appeared on Satya Path News.]]>
अल्मोड़ा – वीर बाल दिवस गुरुद्वारा में अरदास कर मनाई।भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा सिखों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे साहबजादो के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 दिसंबर 2022 में इसे पहली बार मनाया गया।गुरु जी के दोनों छोटे साहबजादों को इसी दिन सन् 1704 में मुगल शासक औरंगजेब द्वारा शहादत दी गई थी।उस समय दोनों बाबा जोरावर सिहं जी,बाबा फतेह सिंह जी बाबा सहिबजादो की उम्र उस समय मात्र 09 वर्ष और छोटे बेटे की उम्र 06 वर्ष की थी। बालअवस्था के इस बाल रूप में साहबजादो को इस्लाम कबूल लेने के लिए कहा गया परंतु उन्होंने निडर रहते हुए सिखी को ना छोड़ने की बात कही।अपने इस धर्म पर बलिदान देने को तैयार हो गए । पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द पिलख्वाल ने कहा कि औरंगजेब ने श्री गोविंद सिंह जी के दोनों पुत्रों को जिंदा ही दीवार में चिनवा देने का हुकूम सुना दिया। दोनों साहिब जादो ने निडरता से साहस का परिचय दिया और इसे स्वीकार कर लिया। जब उन्हें दीवार में चुनवाया जा रहा था। वह दोनों जपजी साहिब का पाठ कर रहे थे। जैसे ही दीवार उनके कंधों पर तक पहुंची तो औरंगजेब ने निर्दयता से दोनों बेटो के सिर धड़ से अलग कर दिए और उन्हें शहीद कर दिया। दोनो बालक छोटी सी आयु में अपने धर्म पर शहीद हो गए। ऐसे वीर बालकों की शहादत दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका यह बलिदान सदैव आने वाली पीडी़यो के लिए गर्व की बात हैं और उनका नाम इतिहास के स्वर्णीम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होने कहा शहीद दिवस में गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप उनकी याद में बना है। जिस जमीन पर बना है उतनी जमीन उसी समय दीवान टोडरमल जी द्वारा सोने के सिक्के जमीन पर खड़ी स्थिति में बेचकर औरंगजेब से प्राप्त की थी और उनका अंतिम संस्कार किया गया था। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बंसीलाल कक्कड़, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, हरीश बिष्ट, सिख धर्मगुरु आदि शामिल थे।

The post वीर बाल दिवस पर भाजपा ने गुरुद्वारे में की अरदास first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/bjp-offered-prayers-in-gurudwara-on-veer-bal-diwas/feed/ 0
हुक्का क्लब लक्ष्मी भंडार में पौष के प्रथम रविवार से आयोजन हुआ होली का प्रारम्भ https://satyapathnews.com/holi-started-from-the-first-sunday-of-paush-at-hookah-club-lakshmi-bhandar/ https://satyapathnews.com/holi-started-from-the-first-sunday-of-paush-at-hookah-club-lakshmi-bhandar/#respond Mon, 18 Dec 2023 00:52:41 +0000 https://satyapathnews.com/?p=143782 हुक्का क्लब लक्ष्मी भंडार में पौष के प्रथम रविवार से होली आयोजन का प्रारम्भ हो गया पहले दिन संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी के होली गा कर होली बैठकी की शुरुवात करी, संस्था में होली बैठक का आयोजन वर्षो पुराना रहा है और पौष के प्रथम रविवार से होली के समापन के दिन तक […]

The post हुक्का क्लब लक्ष्मी भंडार में पौष के प्रथम रविवार से आयोजन हुआ होली का प्रारम्भ first appeared on Satya Path News.]]>
हुक्का क्लब लक्ष्मी भंडार में पौष के प्रथम रविवार से होली आयोजन का प्रारम्भ हो गया पहले दिन संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी के होली गा कर होली बैठकी की शुरुवात करी, संस्था में होली बैठक का आयोजन वर्षो पुराना रहा है और पौष के प्रथम रविवार से होली के समापन के दिन तक इन बैठकों का चलन रहता है, संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बैठक होली के आयोजन पर कहा पौष के पहले रविवार से उत्तरायणी तक सूफियाना या भक्ति मय होली का आयोजन किया जाता है, उत्तरायणी से शिवरात्रि तक रंगों की होली गाई जाती है, वही शिवरात्रि से होली के दिन तक हँसी ठिठोली की होली गायी जाती है और अंत मे होली के पश्चात विदाई की होलिया गायी जाती है, उन्होंने कहा कि यह परम्पराए हमे विरासत में मिली है और इस परंपरा को हम सबने मिलकर बचाना है राजेन्द्र तिवारी ने पहली होली
शिव सुमरिन जिन्ह जाना
सोइ नर ब्रह्म समाना
धरणीधर पांडे ने
जग के पालन हार ,
मोरी नैय्या लगा दो पार, कंचन तिवारी, जगत मोहन जोशी आदि ने भी होली गायन किया। सभी श्रोताओं ने गायकों की प्रशंसा करी।
गाई होली बैठक में संस्था अध्यक्ष के अलावा सचिव विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष ललित मोहन साह, त्रिभुवन गिरी महाराज, दीवान कनवाल, चंदन आर्य, उपसचिव रोहित साह, उपाध्यक्ष मनोज साह, धरणीधर पांडे, चंद्रशेखर कांडपाल, जगत मोहन जोशी, अमरनाथ भट्ट, सुबोध नयाल, कंचन बिष्ट ,राजन बिष्ट, चंचल तिवारी, अजय साह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

The post हुक्का क्लब लक्ष्मी भंडार में पौष के प्रथम रविवार से आयोजन हुआ होली का प्रारम्भ first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/holi-started-from-the-first-sunday-of-paush-at-hookah-club-lakshmi-bhandar/feed/ 0
लक्ष्मेश्वर खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में महाभैरवाष्टमी पर होगा भैरव पूजन व विशाल भंडारा https://satyapathnews.com/bhairav-worship-and-huge-bhandara-will-be-held-on-mahabhairavashtami-in-lakshmeshwar-khuntkuni-bhairav-temple/ https://satyapathnews.com/bhairav-worship-and-huge-bhandara-will-be-held-on-mahabhairavashtami-in-lakshmeshwar-khuntkuni-bhairav-temple/#respond Fri, 01 Dec 2023 02:09:39 +0000 https://satyapathnews.com/?p=141967 अल्मोड़ा: लक्ष्मेश्वर स्थित खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में गुरुवार यानि आज श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 5 दिसंबर को होने वाली महाभैरवाष्टमी व भंडारे को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों को आयोजन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति के […]

The post लक्ष्मेश्वर खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में महाभैरवाष्टमी पर होगा भैरव पूजन व विशाल भंडारा first appeared on Satya Path News.]]>



अल्मोड़ा: लक्ष्मेश्वर स्थित खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में गुरुवार यानि आज श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 5 दिसंबर को होने वाली महाभैरवाष्टमी व भंडारे को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों को आयोजन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।

श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में महाभैरवाष्टमी के दिन भैरव पूजन व महाभंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से 5 दिसंबर को मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

बैठक में समिति के श्री खूॅंटकुनी भैरव मंदिर समिति के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, त्रिलोचन जोशी, अमित साह मोनू, सुनील कर्नाटक, दिवान सिंह बिष्ट, गगन पाण्डेय, हर्षवद्र्धन जोशी, भावेश पांडेय, हेमंत पांडेय, विक्रम साह, दिवान सिंह आदि मौजूद रहे।

The post लक्ष्मेश्वर खूॅंटकुनी भैरव मंदिर में महाभैरवाष्टमी पर होगा भैरव पूजन व विशाल भंडारा first appeared on Satya Path News.]]>
https://satyapathnews.com/bhairav-worship-and-huge-bhandara-will-be-held-on-mahabhairavashtami-in-lakshmeshwar-khuntkuni-bhairav-temple/feed/ 0