जरूरतमंदों के लिए मानवता की मिसाल बनी रेड क्रॉस समिति की पहल
अल्मोड़ा – विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग में आज रेड क्रॉस समिति के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन वी.पी.के.ए.एस. के सौजन्य से किया गया, जिसमें संस्थान की निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत एवं उनके सहयोगी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस रक्तदान शिविर में कुल 16 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के ब्लड बैंक को सौंपा गया। इस पहल का उद्देश्य था कि रक्त की आवश्यकता पड़ने पर किसी भी जरूरतमंद मरीज को समय पर सहायता मिल सके और जीवन बचाया जा सके।
इस अवसर पर अधिवासी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुर्गापाल, रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष आशीष वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज सनवाल, कोषाध्यक्ष दीप जोशी तथा ब्लड बैंक से डॉ. आशीष जैन एवं उनकी टीम विशेष रूप से मौजूद रही। उन्होंने रक्तदाताओं को तकनीकी सहायता प्रदान की और शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।
निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी युवाओं और नागरिकों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित इस शिविर की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस मानवता पूर्ण कार्य ने यह साबित किया कि सहयोग और सेवा की भावना से हम समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।