अल्मोड़ा ।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती शुरू हो गई है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षकों और इंटरसेप्टर टीमों को निर्देशित किया है कि नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता और इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे, सिपाही ललित एवं मनोहर के साथ मिलकर लिंक रोड, जाखन देवी, शिखर तिराहा और टैक्सी स्टैंड क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 42 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। तीन दोपहिया वाहन चालकों पर रैश ड्राइविंग के आरोप में उनके वाहन सीज किए गए, जबकि बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले छह चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।