अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस व सुरक्षित दवा: सुरक्षित जीवन अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल
अल्मोड़ा,
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस एवं दो दिवसीय “सुरक्षित दवा: सुरक्षित जीवन” अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा के नेतृत्व में रैम्जे इंटर कॉलेज तथा दूरस्थ ग्राम लधौली में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में उपस्थित ग्रामीणों, छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों को नशीली दवाओं के दुष्परिणाम, उनकी रोकथाम, सुरक्षित दवाओं के प्रयोग, तथा निःशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा-सालसा की योजनाएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका एवं ‘अधिकार मित्र’ की उपयोगिता पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जागरूकता संबंधी पम्फलेट भी वितरित किए गए। शिविर में अधिकार मित्र भी उपस्थित रहे।
मेडिकल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण
अभियान की अगली कड़ी में “Safe Drugs: Safe Life” (सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन) कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, ड्रग इंस्पेक्टर पूजा जोशी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद जंगपांगी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एक्सपायर्ड दवाओं की जांच की गई एवं मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस व अन्य दस्तावेजों की भी समीक्षा की गई। कई दुकानों में एक्सपायरी बॉक्स नहीं पाए गए, CCTV कैमरे नहीं लगे थे तथा कुछ दुकानों में भारी गंदगी व दवाइयों की अव्यवस्थित ढंग से रखावट देखी गई।
शचि शर्मा ने बताया कि एक्सपायर्ड दवाएं स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक हो सकती हैं। अतः सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे नियमानुसार एक्सपायरी दवाओं के लिए अलग बॉक्स बनाएं, सभी ग्राहकों को बिल प्रदान करें तथा CCTV कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा चलाया गया यह अभियान क्षेत्र में नशे और असुरक्षित दवाओं के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस तरह की जागरूकता गतिविधियां समाज को सुरक्षित एवं स्वस्थ बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
अल्मोड़ा में नशे के विरुद्ध जागरूकता शिविर आयोजित, मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

Leave a comment
Leave a comment