अल्मोड़ा: APL 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में वॉरियर अल्मोड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन अल्मोड़ा को 85 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर अल्मोड़ा ने निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन बनाए। टीम की ओर से विजेंद्र बिष्ट ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैंपियन अल्मोड़ा की टीम मात्र 114 रन पर सिमट गई। वॉरियर टीम के गेंदबाज चंदन लटवाल ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया। विजेंद्र बिष्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विकास फर्त्याल को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रकाश जोशी को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गौरव जोशी को घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ फील्डर का खिताब रुद्र खत्री ने जीता।
मैच की शुरुआत जिलाधिकारी अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और शुभकामनाएं देकर की। टॉस की जिम्मेदारी भी जिलाधिकारी ने निभाई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रवि रौतेला, विशिष्ट अतिथि विनीत बिष्ट और अध्यक्षता कर रहे जगदीश वर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹2,50,000 की नकद राशि भेंट की।
मैच के अंपायर गोपाल, अमित और गोपाल बिष्ट थे, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी शंकर बोरा और भुप्पी कोरंगा ने निभाई। कमेंट्री मयंक द्वारा और मंच संचालन हर्षिता तिवारी ने किया।
इस अवसर पर गोकुल मेहता, राजेंद्र तिवारी, कमल भट्ट, दीपक कुमार, हेम तिवारी, पंकज बिष्ट, मुराद खान, विमल शाही, राजेंद्र बिष्ट, चंदन लटवाल, गर्वित तिवारी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।