शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
अल्मोड़ा, संवाददाता।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण से पूर्व एक महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने की। बैठक में प्रथम चरण की तैयारियों, सुरक्षा प्रबंधों और दायित्वों के वितरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी पांडेय ने कहा कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की जड़ों को मज़बूत करने का कार्य करता है, अतः इसमें लगे सभी अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे सजग, निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहनी चाहिए। चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्व जैसे शराब या अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे किसी भी व्यक्तिगत संबंध, जान-पहचान या सामाजिक दबाव से ऊपर उठकर कर्तव्य निभाएं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा चुकी है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में निम्न बिंदुओं की जानकारी दी गई:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दोनों चरणों में कुल 1160 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
1281 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
30 ज़ोनल मजिस्ट्रेट तथा 97 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि स्थानीय लोकतंत्र का महापर्व है। सभी अधिकारी इसे गंभीरता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ संपन्न कराएं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र सिंह, सभी ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, ज़ोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पंचायत चुनाव-2025 के प्रथम चरण से पूर्व विकास भवन सभागार में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक

Leave a comment
Leave a comment