अल्मोड़ा। नैनीताल में एक मासूम बिटिया के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने समूचे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर अल्मोड़ा व्यापार मंडल ने कड़ी नाराजगी जताई है। संगठन की एक आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस जघन्य अपराध के विरोध में आवाज बुलंद की जाएगी।
जिला अध्यक्ष सुशील साह ने जानकारी दी कि बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। हालांकि विरोध स्वरूप बाजार व प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, लेकिन व्यापारी अपने-अपने स्तर पर विरोध प्रकट करेंगे।
व्यापार मंडल ने राज्य सरकार को चेताते हुए कहा है कि यदि शीघ्र आरोपियों पर कठोर और उदाहरणात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापारी वर्ग बड़ा आंदोलन करेगा। बैठक में यह भी कहा गया कि समाज में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।
व्यापार मंडल ने समस्त व्यापारियों से अपील की कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं।