अल्मोड़ा। एडवोकेट चांदनी खान ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल (सीएम पोर्टल) पर एक अहम शिकायत दर्ज कराते हुए अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग की जर्जर स्थिति की ओर शासन का ध्यान आकर्षित किया है। शिकायत के अनुसार, अल्मोड़ा से लगभग 11 किलोमीटर दूर, कोसी किलोमीटर स्टोन (Almora 11 KM, Kosi 1 KM) से मात्र 50 मीटर आगे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं।

चांदनी खान ने बताया कि यह मार्ग दोपहिया वाहनों के लिए अत्यंत खतरनाक हो गया है, विशेषकर बरसात के मौसम में जब इन गड्ढों में पानी भर जाता है और वाहन चालकों को गड्ढे दिखते नहीं हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग पर पहले भी कई दोपहिया वाहन फिसल चुके हैं और यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। यह मार्ग अल्मोड़ा और कोसी के बीच आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिस पर स्कूली छात्र, कर्मचारी और आमजन प्रतिदिन यात्रा करते हैं।
एडवोकेट खान ने इस संदर्भ में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, अल्मोड़ा में भी शिकायत दर्ज की है और संबंधित अधिकारियों से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से पहले इन गड्ढों को भर कर मार्ग को सुरक्षित बनाया जा सके।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए शासन से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।