अल्मोड़ा: लोक चेतना विकास समिति, अल्मोड़ा द्वारा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार के सहयोग से उन्नत टूल किट (हैंड एम्ब्रॉयडरी) वितरण समारोह का आयोजन समिति के पंजीकृत कार्यालय हीराडुंगरी, अल्मोड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और हस्तशिल्प के क्षेत्र में उनके कौशल को निखारना था।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में लोक चेतना विकास समिति की अध्यक्ष डा. कुमुद चौहान, मुख्य कार्यकारी देवेंद्र जोशी और संस्था के सचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसके अलावा, हस्तशिल्प सेवा केंद्र, अल्मोड़ा की वरिष्ठ सहायक निदेशक नंदी बिष्ट की उपस्थिति भी रही।
50 महिलाओं को सिलाई मशीन और किट वितरित
इस अवसर पर 50 महिलाओं को हस्तशिल्प आर्टिजन कार्ड तथा 50 सेट सिलाई मशीन सहित एम्ब्रॉयडरी किट प्रदान की गई। यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख सहभागिता
कार्यक्रम के सफल आयोजन में लोक चेतना विकास समिति के किरण बिष्ट, विनोद चंद्र पांडे, हरेन्द्र सिंह चौहान और यशोदा रौतेला सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। हस्तशिल्प और कढ़ाई-कला को बढ़ावा देने के लिए समिति द्वारा इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।