दिनांक 26/02/2025 को हरबन्स सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। इससे पहले, 25/02/2025 को उन्होंने थाना लमगड़ा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत गार्ड सलामी ग्रहण करने के बाद हुई, जिसके बाद उन्होंने कोतवाली और थाने के विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले कोतवाली/थाने का निरीक्षण किया, जिसमें सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक और भोजनालय जैसी व्यवस्थाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान थाने में साफ-सफाई सही पाई गई, और सभी अभिलेखों की गहनता से जांच की गई। उन्होंने कार्यालय स्टाफ को अभिलेखों को समय-समय पर अद्यतन रखने और उनके रख-रखाव में कोई कमी न आने का निर्देश दिया। साथ ही, सीसीटीएनएस प्रणाली के कार्यों की समीक्षा की गई और कर्मचारियों से ऑनलाइन जीडी और आईआईएफ फार्मों को समय से फीड करने की बात कही गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच और वारंटों की तामीली की समीक्षा की। उन्होंने लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने, वारंटों की तामीली में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने और थाने के मालों एवं मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। सरकारी संपत्ति के रख-रखाव को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जवानों से शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराते हुए शस्त्रों के बारे में जवानों की जानकारी को परखा गया। उन्होंने कोतवाली और थाने में आने वाले आगंतुकों और शिकायतकर्ताओं से शालीनता से व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश भी दिया।
बीट क्षेत्रों में नियुक्त कर्मचारियों को निरंतर भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री और भंडारण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई और व्यापक सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
जन संवाद थाना लमगड़ा में
अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना लमगड़ा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों से सीधी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि बाकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान कोतवाली अल्मोड़ा में प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय सहित अन्य पुलिसकर्मी और थाना लमगड़ा में थानाध्यक्ष राहुल राठी, चौकी प्रभारी मोरनौला मनोज कुमार, चौकी प्रभारी जैती दिनेश परिहार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक के इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस प्रशासन अपने कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।