युवा शक्ति को संगठन से जोड़ने पर हुई चर्चा
अल्मोड़ा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। यह पहला अवसर था जब रावत उनके कार्यालय पहुंचे, जहां कर्नाटक ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और युवा नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं।
बैठक के दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक और राष्ट्रहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। कर्नाटक ने अभाविप को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताते हुए कहा कि यह संगठन अपने अनुशासन, शिष्टाचार और विशाल सदस्यता बल के लिए जाना जाता है। उन्होंने युवाओं में बढ़ती सनातन संस्कृति की चेतना की सराहना करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को अभाविप की नीति और रीति से परिचित कराना होना चाहिए।
कर्नाटक ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व देने के लिए युवा शक्ति का सक्रिय योगदान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी संगठन के युवाओं को उनकी आवश्यकता होगी, वे हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे।
बैठक में भविष्य में आयोजित होने वाले अभाविप के कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत के साथ जिला संगठन मंत्री बंटी कुमार, नगर मंत्री रोहित कुमल्टा, छात्र महासंघ अध्यक्ष वरुण कपकोटी, संगठन मंत्री पंकज सिंह धामी, राहुल कनवाल, भूपेंद्र भोज, अभिषेक तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, निखिल तिवारी, प्रकाश मेहता सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।