समय पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
अल्मोड़ा।
पन्याउड़ियार वार्ड स्थित सीमेंट कोठी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब घर में एक धामिन (रेट स्नेक) प्रजाति का सांप घुस गया। स्थानीय निवासियों ने तत्काल वार्ड पार्षद अमित साह मोनू को इसकी जानकारी दी। पार्षद द्वारा तुरंत वन विभाग के क्यूआरटी प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी से संपर्क किया गया, जिसके बाद टीम के सदस्य नीरज नेगी और मनोज जोशी मौके पर पहुंचे।
दोनों कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरी सावधानी से सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। धामिन सांप विषहीन होता है, लेकिन इसकी लंबाई और गति के कारण लोग डर जाते हैं।
नगर क्षेत्र में बढ़ी सांपों की सक्रियता
हाल के दिनों में नगर क्षेत्र में सांपों की सक्रियता बढ़ी है। वन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग का कहना है कि बरसात और गर्मी के मौसम में सांप अक्सर खाने की तलाश में घरों की ओर रुख करते हैं। चूहे और मेंढक उनके मुख्य आहार हैं, और गंदगी वाले स्थानों पर चूहों की संख्या अधिक होती है।
सफाई से रोक सकते हैं खतरा
वन विभाग और पार्षद मोनू ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों और आस-पास की जगहों को साफ रखें ताकि चूहे और अन्य जीव न आएं। पार्षद मोनू ने कहा, हम जब भी वन विभाग को सूचना देते हैं, वे तुरंत सहायता पहुंचाते हैं। उनका सहयोग सराहनीय है।
सीमेंट कोठी में घुसा सांप, पार्षद अमित साह मोनू की पहल पर वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Leave a comment
Leave a comment