अल्मोड़ा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर नगर के एक स्थानीय होटल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, विचारों और देश के प्रति उनके बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने “एक देश, एक विधान” के सिद्धांत को स्थापित करने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने युवाओं से मुखर्जी जी के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डॉ. मुखर्जी के योगदान को नमन करते हुए उन्हें देश की गरिमा और सम्मान की रक्षा में बलिदान देने वाला वीर बताया है।
रवि रौतेला ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने उन्हें “राष्ट्र का अमर सपूत” बताते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मार्गदर्शक हैं।
जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने उनके जीवन की विविध उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ. मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने। वे नेहरू मंत्रिमंडल में मंत्री रहे, परन्तु राष्ट्रहित में त्यागपत्र देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की।
मेयर अजय वर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी को देश की ऊर्जा और सामर्थ्य में अटूट विश्वास था। वे मानते थे कि राष्ट्र अपनी ऊर्जा से ही सुरक्षित रह सकता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद पिल्खवाल ने डॉ. मुखर्जी के दूरदर्शी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और परमाणु नीति जैसे विषयों पर जिस तरह से सोच विकसित की, वह अपने समय से बहुत आगे थी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान की व्यवस्था को समाप्त कर डॉ. मुखर्जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार किया गया है। माँ भारती की एकता और अखंडता के लिए डॉ. मुखर्जी का बलिदान देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
बैठक का संचालन संयुक्त रूप से नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट और देवेंद्र भट्ट ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, नगर निगम मेयर अजय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज जोशी, नगर महामंत्री व पार्षद अर्जुन बिष्ट, नगर महामंत्री देवेंद्र भट्ट, नगर मंत्री व पार्षद मीरा मिश्रा, राहुल जोशी, आनंद भोज, कमल वर्मा, मनोज संवाल, दीपा अधिकारी, कविता वर्मा, प्रीति रस्तोगी, कमला तिवारी, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, संदीप श्रीवास्तव, मनीष जोशी, दीपक भंडारी, निशा बिष्ट, भारत भूषण, रमेश मेरी, पूरन रावत, नरेश बिष्ट समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन, वक्ताओं ने बताया “राष्ट्र का अमर सपूत”

Leave a comment
Leave a comment