अल्मोड़ा – उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के तहत, जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में आज अल्मोड़ा सहित रानीखेत, द्वाराहाट और भिकियासैंण में वृहद स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया।
अल्मोड़ा में यह अभियान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सिमकनी मैदान, खत्याड़ी एवं आस-पास के क्षेत्रों में चला। अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई, जिसमें न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पुलिस, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी, आम नागरिक एवं अधिकार मित्रों ने भाग लिया।
शपथ ग्रहण के बाद, अधिकार मित्रों ने नुक्कड़ नाटक और जन गीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। तत्पश्चात जनपद न्यायाधीश की अगुवाई में सिमकनी मैदान से कॉलेज रोड, न्यू इंदिरा कॉलोनी होते हुए लोअर माल रोड तक जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली में नारों व गीतों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।
अभियान के तहत चार टीमें गठित की गईं, जिन्होंने सिमकनी मैदान से इंदिरा कॉलोनी, स्टेडियम, कॉलेज रोड, कर्नाटक खोला एवं बेस अस्पताल तक सफाई कर लगभग 1000 किलो कूड़ा एकत्र किया, जिसे नगर निगम द्वारा निस्तारित किया गया।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय की न्यायाधीश नीना अग्रवाल, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दया राम, सिविल जज (एसडी) रविन्द्र देव मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी एस. के. पंत, डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह, सीओ जी. डी. जोशी, कोतवाल योगेश उपाध्याय एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर न्यायालय परिसर के निकट वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
अल्मोड़ा में चला वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान, न्यायिक अधिकारियों की अगुवाई में जुटा जनसैलाब

Leave a comment
Leave a comment