अल्मोड़ा : नारद जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार विभाग द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज एवं पत्रकारिता के आदर्शों को उजागर करने वाला रहा, जिसमें पत्रकारिता, शिक्षा, प्रशासन और सामाजिक संगठनों से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के आगमन और स्वागत से हुआ। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला प्रचार प्रमुख राजेंद्र जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए चंद्र प्रकाश फुलोरिया ने स्वागत भाषण दिया और सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि डॉ. ललित चंद्र जोशी ने अपने संबोधन में नारद जी को भारतीय पत्रकारिता का आदर्श बताया और उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नारद जी सूचना, संवाद और सत्य के संवाहक थे, जिनकी प्रेरणा आज भी पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए मार्गदर्शन देती है। उन्होंने आधुनिक पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर बल देते हुए पत्रकारों से आग्रह किया कि वे सत्य, निष्पक्षता और समाज सेवा को प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कमल ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक साधना है और नारद जी उसके सर्वोत्तम साधक। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को न केवल सूचना का संप्रेषण करना चाहिए, बल्कि समाज को दिशा देने की भूमिका भी निभानी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने भी सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि नारद जयंती का यह आयोजन न केवल पत्रकारिता के मूल्यों को रेखांकित करता है, बल्कि युवा पीढ़ी को सकारात्मक संवाद और रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित करता है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना होती है और यह पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को प्रेरणा प्रदान करता है।
कार्यक्रम के अंत में रूप सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और उपस्थितजनों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दीपक गुरुरानी, लक्ष्मण सिंह भोज, जसोड़ सिंह, मनीष तिवारी, हरीश त्रिपाठी, जिला प्रचारक आशुतोष सहित संघ के विभिन्न विभागों के कार्यकर्ता एवं अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े अनेक वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। यह आयोजन नारद जी की पत्रकारिता में निष्ठा, सत्यनिष्ठा और समाज कल्याण के लिए समर्पण को प्रेरणा के रूप में सामने लाने वाला रहा।