अल्मोड़ा – जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन वृद्धाश्रम का मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गति एवं गुणवत्ता का गहनता से अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी को निर्माण गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए तथा प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने वृद्धाश्रम से जुड़ी सड़क के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। सड़क कटाव में पाई गई कमियों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने इन खामियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल वृद्धाश्रम के लिए, बल्कि पास ही स्थित दिव्यांग बच्चों के मंगलदीप विद्यालय की नई इमारत तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि वरिष्ठ नागरिकों को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके। उन्होंने इसे जनपद अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण सामाजिक परियोजना बताया, जो बुजुर्गों के लिए दीर्घकालिक लाभकारी सिद्ध होगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, अन्य अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।