चंपावत –
देश की सुरक्षा, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र को बनाए रखने के उद्देश्य से चंपावत जनपद में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (MCMC) का गठन कर उसे सक्रिय कर दिया गया है। यह समिति जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर गठित की गई है और वर्तमान परिस्थितियों में फर्जी खबरों, भ्रामक सूचनाओं तथा प्रोपेगेंडा आधारित कंटेंट के प्रसार पर रोकथाम के लिए 24×7 सतत निगरानी करेगी।
समिति का संचालन जिला आपदा परिचालन केंद्र से किया जाएगा और यह स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित हो रहे समाचारों, सोशल मीडिया पोस्ट और प्रचार सामग्री पर निगरानी रखेगी। समिति का मुख्य उद्देश्य ऐसी किसी भी सूचना की पहचान करना है जो देश की सुरक्षा या सामाजिक समरसता को प्रभावित कर सकती हो, और समय रहते उस पर विधिसम्मत कार्रवाई करना है।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि “देश की सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्द्र से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह को कतई बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि झूठी, भ्रामक अथवा समाज को उकसाने वाली सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला सूचना अधिकारी को समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि जनपद के मीडिया और सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि आम जनता तक केवल सटीक और तथ्यपरक जानकारी पहुंचे ताकि किसी प्रकार की अफवाह या गलतफहमी की स्थिति उत्पन्न न हो।
प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी असत्य जानकारी को साझा न करें और संदिग्ध सामग्री की सूचना तुरंत प्रशासन या समिति को दें।