कर्मचारी बोले- पुरानी पेंशन बहाल हो, रिक्त पदों पर शीघ्र हों नियुक्तियां
अल्मोड़ा :
सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में विभागीय कर्मचारियों की लंबित मांगों और समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली, रिक्त पदों पर नियुक्ति, स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता समेत कई मुद्दे उठाए।
बैठक की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष इंजीनियर सिद्धार्थ साह ने की, जबकि संचालन महासंघ के सचिव दीप चंद्र ने किया। इस अवसर पर सदस्यों ने हाल ही में गठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।
बैठक में कहा गया कि विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। पद रिक्त होने के कारण कई योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं। कर्मचारियों ने यह भी मांग की कि पुरानी पेंशन योजना को शीघ्र बहाल किया जाए, जिससे सेवानिवृत्त जीवन सुरक्षित हो सके।
सदस्यों ने सुगम-दुर्गम स्थानांतरण नीति में एकरूपता लाने, अनुवेशक की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग भी दोहराई।
बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नगरकोटी, जिला सचिव विनोद कुमार जोशी, ललित जोशी, नंदन सिंह बिष्ट, जतिन शमा, लक्ष्मण सिंह, रेनू रावत, राकेश कुमार, दिव्या बिष्ट, विशाखा वर्मा, सौरभ तिवारी, रोहित जोशी और महेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होना पड़ेगा। बैठक में कर्मचारियों की एकता और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।