अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद में नशा मुक्त अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सभी प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, एसओजी और एएनटीएफ प्रभारियों को जिले के स्कूल, कॉलेज, नगर, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए।
इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में महिला थाना अल्मोड़ा की निरीक्षक जानकी भंडारी के नेतृत्व में महिला पुलिस टीम ने क्षेत्र में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान पम्पलेट वितरित किए गए और आमजन से नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देने की अपील की गई।
अभियान के अंतर्गत साइबर अपराधों जैसे—डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड, केवाईसी अपडेट, यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन लोनिंग फ्रॉड, साइबर बुलिंग आदि के प्रति भी लोगों को सचेत किया गया। टीम द्वारा इन अपराधों से बचने के लिए आवश्यक सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही यातायात नियमों, डायल 112 सेवा, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला एवं बाल अपराध, नवीन कानूनों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशे के खिलाफ समाज को जागरूक बनाना है, बल्कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी समाज को सजग करना है।