अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय पुस्तक दिवस के अवसर पर “शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान” विषय पर जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप अत्रेश सयाना थे, जबकि विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग हरीश रौतेला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। स्लोगन प्रतियोगिता में रिया बिष्ट, मुस्कान व सुरभि सिलोरी एवं योगेश कुमार ने स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में ललिता, योगिता गुणवन्त व प्रीति मेहरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। नुक्कड़ नाटक में डायट प्रशिक्षुओं को प्रथम, एडम्स बालिका इंटर कॉलेज को द्वितीय व रा.बा.इ.का. अल्मोड़ा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला व भाषण प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। सभी विजेताओं को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अत्रेश सयाना ने कहा कि पुस्तकों के अध्ययन से प्राप्त ज्ञान नागरिकों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग बनाता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान के प्रति जिम्मेदार बनने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि रौतेला ने ईएलसी गठन और कैंपस एम्बेस्डर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो लोग मतदान नहीं करते, उन्हें सरकार से सवाल करने का हक नहीं होना चाहिए।
प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने युवाओं से लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की शपथ लेने का आह्वान किया। स्वीप के जिला समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि जनपद में मासिक रोस्टर के आधार पर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों सहित डायट अल्मोड़ा के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। संचालन गोविंद सिंह रावत तथा निर्णायक मंडल में डॉ. सरिता पांडेय, हेमलता धामी, प्रेरणा गुरुरानी सहित कई गणमान्य शिक्षकों ने भूमिका निभाई।