अल्मोड़ा नगर निगम के पार्षद अमित साह ‘मोनू’ एवं पार्षद अभिषेक जोशी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धार की तुनी के पास सड़क पर पिछले दो माह से टूटा पड़ा सीवर का ढक्कन देखा, जिसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतें की जा चुकी थीं। पार्षदों ने मौके पर ही संबंधित विभाग से संपर्क कर उस ढक्कन को तत्काल प्रभाव से सही करवाया।
निरीक्षण के दौरान पार्षदों की नजर पास में ही एक टूटी दीवार पर भी पड़ी, जो काफी समय से क्षतिग्रस्त स्थिति में थी और सड़क से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बन चुकी थी। पार्षदों ने मौके पर निर्माण सामग्री मंगवाकर उस दीवार के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू करवाई। दीवार की स्थिति ऐसी थी कि वह किसी भी समय गिर सकती थी और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।
इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता अतुल पांडे, भावेश पांडे सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने पार्षदों की तत्परता और सक्रियता की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की समस्याओं के समाधान में जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
पार्षद अमित साह मोनू और अभिषेक जोशी ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जा रही है और नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी इस प्रकार की कोई समस्या हो, तो नागरिक बेहिचक उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनका उद्देश्य अल्मोड़ा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाना है।
